अब तक 16812 नमूने लिए जा चुके हैं। 61 मौतें हो चुकी हैं।
Agra (Uttar Pradesh, India)। ताजमहल के शहर आगरा में करोनावायरस के कारण 61वीं मौत हो गई है। आंकड़ा भयावह है। रविवार को छुट्टी के दिन कोरोना सकारात्मक 18 नए मामले आए। आगरा प्रशासन कोरोना को लेकर अलर्ट है। आइए जानते हैं ताजा आंकड़ों के बारे में।
आंकड़ों की जुबानी
आगरा में कोरोना के कुल सकारात्मक मामले- 1053
आगरा में कोरोना संक्रमित ठीक होने वालों की संख्या 869
आगरा में अब तक कोरोना से मौतें 61
आगरा में कोरोना के संक्रिय मरीज 123
आगरा में अब तक लिए गए सैम्पल 16812
आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 83.71%
आगरा में कुल कंटेनमेंट और बफर जोन 62 (शहरी क्षेत्र में 38 और देहात क्षेत्र में 24 जोन)
Latest posts by Devesh Sharma (see all)
1 thought on “आगरा में 61वीं मौत, आंकड़ा भयावह सा है, पढ़िए पूरी जानकारी”