अब से लगभग 10 महीने बाद अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए ताज़ा सर्वेक्षण में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन पर भारी पड़ते नज़र आ रहे हैं.
सीएनएन के ताज़ा मतदाता सर्वेक्षण में जिन राज्यों के मतदाताओं के बहुमत की पसंद हर चुनाव में बदलती रहती है, उन राज्यों में ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी बाइडन पर बढ़त बनाते दिख रहे हैं.
माना जा रहा है कि अगले राष्ट्रपति चुनाव में इन राज्यों की भूमिका काफ़ी अहम रहने वाली है.
इस सर्वेक्षण के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया (5 प्रतिशत की बढ़त), मिशिगन (10 प्रतिशत की बढ़त), नेवादा, एरिज़ोना, विस्कॉन्सिन और पेन्सिल्वेनिया जैसे राज्यों में राष्ट्रपति बाइडन से ट्रंप आगे हैं.
2020 के चुनाव में जो बाइडन ने इन सभी छह राज्यों में जीत दर्ज की थी. माना जा रहा है कि एक बार फिर अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को इनमें से किसी भी एक राज्य में जीत दर्ज करनी होगी.
इसी हफ़्ते ब्लूमबर्ग/मॉर्निंग कंसल्ट के मतदाता सर्वेक्षण में भी बाइडन, ट्रंप से पिछड़ते दिखे हैं. इसके अनुसार बाइडन कई ‘स्विंग स्टेट्स’ में पिछड़ रहे हैं. बाइडन के लिए यह ख़तरे की घंटी माना जा रहा है.
इस सर्वे के अनुसार उत्तरी कैरोलिना (11 प्रतिशत), जॉर्जिया (7 प्रतिशत), विस्कॉन्सिन (6 प्रतिशत), नेवादा (5 प्रतिशत), मिशिगन (4 प्रतिशत) और एरिज़ोना (3 प्रतिशत) में बाइडन पिछड़ रहे हैं.
हालांकि अभी प्राइमरी के चुनाव नहीं हुए हैं और रिपब्लिकन पार्टी में डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी पर मुहर नहीं लगी है.
-एजेंसी
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026