आगरा। थाना कागारौल पुलिस ने धौलपुर से आकर चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके तीन साथी अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल और लाइसेंसी बंदूक बरामद की है।
तीन-चार अप्रैल की रात को ग्राम मसैल्या निवासी सुभाष चंद चाहर पुत्र प्रेम सिंह चाहर के घर का ताला तोड़कर इस गैंग ने पांच लाख 70 हजार रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात, और सुभाष के भाई चंद्रवीर की लाइसेंसी बंदूक व कारतूस चोरी कर लिए थे।
घटना के बाद पुलिस से ही पुलिस इन चोरों की तलाश में थी। बुधवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी नहर के रास्ते बैमन के पास से भागने की फिराक में हैं। कागारौल पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दो आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपने नाम देवेंद्र सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी सुखेपुर थाना कंचनपुर धौलपुर और नीरज पुत्र गब्बर निवासी सुखेपुर थाना कंचनपुर धौलपुर बताए। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की लाइसेंसी बंदूक, ज्वेलरी और नगदी बरामद कर ली है।
डीसीपी ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्य बबलू, लाखन और ध्रुव फरार हैं। पुलिस की टीम उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि चोरी के बाद सोने-चांदी के आभूषण वे धौलपुर में ही बेच देते थे। पुलिस उन लोगों को भी गिरफ्त में लेगी, जो उनसे चोरी का माल खरीदते थे।
- कफ सिरप तस्करी रैकेट पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार - December 2, 2025
- योगी कैबिनेट के अहम फैसले: अयोध्या में बनेगा विश्वस्तरीय ‘मंदिर संग्रहालय’, खिलाड़ियों को मिली बड़ी राहत - December 2, 2025
- कंगना रनौत केस में कोर्ट सख्त: न्यू आगरा पुलिस से 16 दिसंबर से पहले आख्या तलब - December 2, 2025