आगरा। थाना कागारौल पुलिस ने धौलपुर से आकर चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके तीन साथी अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल और लाइसेंसी बंदूक बरामद की है।
तीन-चार अप्रैल की रात को ग्राम मसैल्या निवासी सुभाष चंद चाहर पुत्र प्रेम सिंह चाहर के घर का ताला तोड़कर इस गैंग ने पांच लाख 70 हजार रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात, और सुभाष के भाई चंद्रवीर की लाइसेंसी बंदूक व कारतूस चोरी कर लिए थे।
घटना के बाद पुलिस से ही पुलिस इन चोरों की तलाश में थी। बुधवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी नहर के रास्ते बैमन के पास से भागने की फिराक में हैं। कागारौल पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दो आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपने नाम देवेंद्र सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी सुखेपुर थाना कंचनपुर धौलपुर और नीरज पुत्र गब्बर निवासी सुखेपुर थाना कंचनपुर धौलपुर बताए। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की लाइसेंसी बंदूक, ज्वेलरी और नगदी बरामद कर ली है।
डीसीपी ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्य बबलू, लाखन और ध्रुव फरार हैं। पुलिस की टीम उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि चोरी के बाद सोने-चांदी के आभूषण वे धौलपुर में ही बेच देते थे। पुलिस उन लोगों को भी गिरफ्त में लेगी, जो उनसे चोरी का माल खरीदते थे।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025