Agra News: ऑटो चालक मांगता रहा हाथ जोड़कर माफी, मगर बाइक सवार ने सरे राह चप्पलें और थप्पड़ों की कर दी बरसात

Crime





आगरा:- गलत हाथ पर चल रहे बाइक सवार ने सरे राह चप्पलें और थप्पड़ों की बरसात कर दी। ऑटो चालक बाइक सवार के हाथ जोड़कर माफी माँगता रहा मगर बाइक सवार दबंगई दिखाते हुए लगातार भद्दी-भद्दी गालियाँ देता रहा। घटना रविवार की शाम 7:45 बजे मंडी समिति चौकी सामने सर्विस रोड की है।

शाहदरा चौराहे की तरफ से आ रहे ऑटो चालक के सामने टीवीएस बाइक सवार ने अपनी बाइक खड़ी कर दी। ऑटो में सवारियाँ भी बैठी हुईं थी। बाइक सवार व्यक्ति ने उतरकर एक हाथ मे चप्पल ली और ऑटो चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद भी दबंग बाइक सवार नही रुका और गंदी गंदी गालियाँ देते हुए ऑटो चालक के थप्पड़ बजाना शुरू कर दिया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।




Dr. Bhanu Pratap Singh