Mathura पॉक्सो कोर्ट की स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु ने चार को फांसी की सजा दिलाई

Crime

Live Story Time 

Mathura, Uttar Pradesh, India, Bharat. मथुरा पॉक्सो कोर्ट की स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट ने बीते डेढ़ साल में अब तक चार मामलों में अभियुक्त को फांसी की सजा सुनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है। अनेक मामलों में अभिव्यक्तियों को उम्र कैद की सजा दिलाई है
जिला पुलिस और अभियोजन अपनी कड़ी पैरवी से अपराधियों को सजा दिलाकर ही दम ले रहे है। डेढ़ वर्ष में जिला अदालत से चार अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है।

16 जुलाई को दर्याव से पूर्व जमुनापार थाने से संबंधित मुकदमे में 25 जुलाई 2023 को बनवारी को बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या में फांसी की सजा सुनाई गई थी।

इससे पूर्व मई 2023 में थाना सदर बाजार क्षेत्र के सैफ को पॉक्सो एक्ट में ही फांसी की सजा सुनाई गई थी

दिसंबर 2022 में जैंत थाना क्षेत्र के सतीश को पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में फांसी की सजा सुनाई गई थी।

इन चारों मुकदमों में सरकार की ओर से स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु ने विशेष पैरवी की थी।

Dr. Bhanu Pratap Singh