आगरा: चोरी, लूट और नकबजनी जैसे मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को सिकंदरा पुलिस और सर्विलेंस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना सिकंदरा क्षेत्र के उमाकुंज के.के. नगर निवासी सोनू पुत्र विशन गैंगस्टर के मामले में काफी समय से फरार चल रहा था। आगरा पुलिस द्वारा उस पर 25 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इनामी गैंगस्टर को सुनारी चौराहे से गिरफ्तार किया।
गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर सोनू लूट, चोरी और नकबजनी जैसी वारदातों को अंजाम दिया करता था। उस पर थाना छत्ता में दो, थाना सदर में एक और थाना सिकंदरा में विभिन्न मामलो में मुकदमे दर्ज हैं। इनामी गैंगस्टर की गिरफ्तारी में सिकंदरा थाना प्रभारी नीरज शर्मा, दरोगा अंकुर मलिक, बबलू पाल, प्रशिक्षु दरोगा शिवम त्रिवेदी, हेड कॉन्स्टेबल विजय, सर्विलेंस हेड कांस्टेबल आशीष शाक्य, कांस्टेबल प्रिंस कौशिक, संदीप, शुभम चौधरी, रूपेश कुमार और जितेंद्र कुशवाह टीम में मौजूद रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- यूपी के बहराइच में बड़ा हादसा, राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत - April 25, 2025
- Athletic Meet for Visually Impaired on 19th April 2025 at Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - April 25, 2025
- बिजनौर के अभिषेक ने चीन की सियाओ संग लिए साथ फेरे, अजब गजब प्रेम कहानी बटोर रही सुर्खियां - April 25, 2025