मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र स्तिथ शुगर मिल के पास मथुरा-आगरा हाईवे पर घने कोहरे के कारण रविवार सुबह कैंटर और ट्रेक्टर की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक घायल को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
मथुरा। नेशनल हाईवे 19 पर थाना छाता के क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। ट्रैक्टर ट्राली और मिनी ट्रक के टकराने से यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना से हाईवे की एक लाइन पर यातायात अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटवाकर यातायात सुचारू किया।
दुर्घटना सुबह छह बजे के बाद उस समय हुई जब रोड पर हल्की सी धुंध थी। छाता थाना क्षेत्र में सुगर मिल के पास ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली से डीसीएम जा भिड़ी, जिसमें ट्रैक्टर पर सवार थाना बरसाना के सहार गांव का निवासी उमेश और पूरन सिंह की मौत हो गई। डीसीएम गाड़ी चालक आजमगढ़ जिले के प्रिंस की भी मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल को अस्पताल भेजा गया है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुमान लगाया है कि संभवतः डीसीएम चालक को गाड़ी चलाते समय नींद आने की वजह से यह दुर्घटना हुई है। दोनों गाड़ियों की टक्कर से हाईवे पर ट्रैफिक रुक गया था। पुलिस ने दूसरी लेन से गाड़ियों को निकालना शुरू किया। क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हाईवे के एक किनारे खड़ा कराया। तीनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: वाहन लूटने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, कार और दो तमंचे मिले - January 18, 2025
- Agra News: छठवीं बार अस्पताल में भर्ती कराए गए किसान नेता चाहर, सीडीओ ऑफिस पर किसानों का धरना जारी - January 18, 2025
- Agra News: अब सुबह दस बजे से होंगे पोस्टमार्टम, सांसद चाहर ने दिए थे निर्देश - January 18, 2025