आगरा। मासिक धर्म, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे विषय पर खुलकर बात करने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सुकृति समाज कल्याण समिति ने एक बड़ी पहल की है। जन शिक्षण संस्थान आगरा में दिनांक 27/07/2025 दिन रविवार को आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में लगभग 80 से 90 किशोरियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें इस महत्वपूर्ण विषय पर गहनता से शिक्षित किया गया।
सुकृति फाउंडेशन लंबे समय से किशोरियों और महिलाओं को मासिक धर्म संबंधी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उन्हें सशक्त बनाने का काम कर रहा है। सुकृति फाउंडेशन की अध्यक्ष राजकुमारी सिंह ने कार्यशाला में मासिक धर्म को लेकर समाज में फैली झिझक और जागरूकता की कमी पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा माहवारी एक ऐसा विषय है जिस पर आज भी हमारे समाज में खुलकर बात नहीं की जाती। बेटियाँ और महिलाएँ इस पर बोलने से कतराती हैं जिसके कारण जानकारी अधूरी रह जाती है। अधूरी जानकारी के कारण ही किशोरियों और महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान कई मानसिक और शारीरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने साफ किया कि इस कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य किशोरियों को मासिक धर्म से जुड़ी पुरानी वर्जनाओं से बाहर निकालना और उन्हें सही मायनों में शिक्षित करना है
संस्था की प्रतिनिधि सुनीता सिंह ने बताया कि मासिक धर्म महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ा एक बेहद अहम पहलू है लेकिन समाज में फैली भ्रांतियाँ, गलतफहमियाँ और धार्मिक अंधविश्वास इसे और भी जटिल बना देते हैं। उन्होंने जोर दिया कि सुकृति फाउंडेशन शिक्षा और जागरूकता गतिविधियों के जरिए मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति एक सकारात्मक और सहायक माहौल बनाने का लगातार प्रयास कर रहा है।
कार्यक्रम में मासिक धर्म के समय होने वाले संक्रमण से बचाव, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखने के साथ-साथ सही खानपान और व्यायाम के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा हुई। किशोरियों को इस्तेमाल किए गए सैनिटरी नैपकिन के सुरक्षित निपटान के तरीके भी बताए गए। उन्हें समझाया गया कि नैपकिन पर एक पहचान चिन्ह बनाना कितना ज़रूरी है, ताकि सफाई कर्मचारी उन्हें आसानी से अलग कर भस्मक में डाल सकें और नालियों में जाम की समस्या न हो।
कार्यशाला के समापन पर उपस्थित सभी बालिकाओं और किशोरियों को निशुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए।यह अभियान आगरा में मासिक धर्म स्वास्थ्य के प्रति एक नई चेतना जगाने का काम करेगा।
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. विशाल सक्सेना, संजय राजोरिया, शैली, कमल सिंह, लक्ष्मी, मंजू सहित संस्था के पूरे स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्टर- बृज निगम
- Agra News: सेवा और समर्पण की मिसाल, जय झूलेलाल सेवा संगठन ने रक्तदान शिविर में जुटाया 150 यूनिट रक्त - July 29, 2025
- Agra News: ‘सत्य प्रकाश विकल चैरिटेबल नेत्रालय’ में शिला पट्टिका का लोकार्पण, 137 संस्थापक सदस्यों का किया गया सम्मान - July 29, 2025
- Agra News: सावन के पवित्र दिनों दाल बाटी पार्टी का आनंद, महिलाओ ने परिवार के साथ किया ख़ुशी का इजहार - July 29, 2025