आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग द्वारा आज नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत फार्मासिस्ट का एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम मेडिसिन विभाग में आयोजित किया गया।जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के फार्मासिस्ट प्रतिभाग लिया।
एनवीएचसीपी एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, क्योंकि हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी का प्रसार बढ़ता चला जा रहा है जो एक चिंता का विषय है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है हेपेटाइटिस के निदान ,उपचार और देखभाल के बारे में फार्मासिस्ट को जानकारी देना। साथ ही हेपेटाइटिस बी हेपेटाइटिस सी के रोगियों को निशुल्क जांच एवं उपचार उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं उप प्रधानाचार्य सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज द्वारा किया गया । साथ ही इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के फार्मासिस्ट उपस्थित रहे। शाहजहांपुर ,औरैया ,हाथरस, गौतमबुद्ध नगर, कासगंज आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नोडल ऑफिसर, एमटीसीएनवीएचसीपी डॉ. सूर्य कमल वर्मा ने किया। डॉ. प्रोफेसर एके निगम, डॉ नीतू चौहान, डॉ नेहा आज़ाद , डॉ चेतन शर्मा , संदीप कुमार, राजीव उपाध्याय ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत की । जूनियर रेजिडेंट डॉ निमिष गुप्ता,डॉ सौरभ त्रिपाठी, डॉ कीरुभाकर उपस्थित रहे।
- भारत नेशनल टैलेंट हंट 2025: “जनरल नॉलेज प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन पूरे देश में - March 31, 2025
- नए वित्त वर्ष से होंगे बड़े बदलाव, टैक्स-बैंकिंग, जमा-बचत व जीएसटी से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव, जानिए आपके पॉकेट पर क्या पड़ेगा असर - March 31, 2025
- मनोरंजन, हँसी और रोंगटे खड़े कर देगी संजय दत्त की “भूतनी” - March 31, 2025