आगरा। जुलाई माह से ताज ईस्ट गेट से खंदारी तक मेट्रो के संचालन पर फिलहाल रेलवे का ब्रेक लगा हुआ है। यदि समय से सब कुछ सही रहा तो संचालन सितंबर में हो सकता है।
मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन से आरबीएस स्टेशन तक भूमिगत मेट्रो चलाने के लिए सुरंग बनाने का काम अंतिम चरण में है। आरबीएस से एसएन मेडिकल कॉलेज तक सुरंग खुदाई पूरी करने के बाद सिग्नलिंग का कार्य भी शुरू हो चुका है। साथ ही स्टेशन बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
समस्या एसएन मेडिकल कॉलेज से मनकामेश्वर स्टेशन के बीच की रेलवे लाइन है। मेट्रो को रेलवे लाइन के नीचे सुरंग की खुदाई करनी है। इसके लिए यूपीएमआरसी को रेलवे से अनुमति लेनी है। एसएन मेडिकल कॉलेज से रेलवे लाइन के नजदीक सुरंग की खुदाई हो चुकी है। केवल 250 मीटर की खुदाई के कारण मामला अटक गया है।
यूपीएमआरसी ने इसके लिए रेलवे मंत्रालय से अनुमति लेने के लिए आवेदन किया हुआ है। अभी तक मंत्रालय ने सुरंग खुदाई के लिए यूपीएमआरसी को हरी झंडी नहीं दी है। यदि इसमें और देरी होती है तो खंदारी तक मेट्रो के संचालन में निर्धारित समय से अधिक समय लग सकता है।
इस संबंध में यूपीएमआरसी आगरा के परियोजना निदेशक अरविंद राय का कहना है कि यूपीएमआरसी रेलवे मंत्रालय के लगातार संपर्क में है। उम्मीद है जल्द ही खुदाई की अनुमति मिल जाएगी। उनका कहना है यदि रेलवे मंत्रालय से अनुमति मिलने में देरी होती है तो निर्धारित समय पर मेट्रो के संचालन में देरी हो सकती है।
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025