आगरा। जुलाई माह से ताज ईस्ट गेट से खंदारी तक मेट्रो के संचालन पर फिलहाल रेलवे का ब्रेक लगा हुआ है। यदि समय से सब कुछ सही रहा तो संचालन सितंबर में हो सकता है।
मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन से आरबीएस स्टेशन तक भूमिगत मेट्रो चलाने के लिए सुरंग बनाने का काम अंतिम चरण में है। आरबीएस से एसएन मेडिकल कॉलेज तक सुरंग खुदाई पूरी करने के बाद सिग्नलिंग का कार्य भी शुरू हो चुका है। साथ ही स्टेशन बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
समस्या एसएन मेडिकल कॉलेज से मनकामेश्वर स्टेशन के बीच की रेलवे लाइन है। मेट्रो को रेलवे लाइन के नीचे सुरंग की खुदाई करनी है। इसके लिए यूपीएमआरसी को रेलवे से अनुमति लेनी है। एसएन मेडिकल कॉलेज से रेलवे लाइन के नजदीक सुरंग की खुदाई हो चुकी है। केवल 250 मीटर की खुदाई के कारण मामला अटक गया है।
यूपीएमआरसी ने इसके लिए रेलवे मंत्रालय से अनुमति लेने के लिए आवेदन किया हुआ है। अभी तक मंत्रालय ने सुरंग खुदाई के लिए यूपीएमआरसी को हरी झंडी नहीं दी है। यदि इसमें और देरी होती है तो खंदारी तक मेट्रो के संचालन में निर्धारित समय से अधिक समय लग सकता है।
इस संबंध में यूपीएमआरसी आगरा के परियोजना निदेशक अरविंद राय का कहना है कि यूपीएमआरसी रेलवे मंत्रालय के लगातार संपर्क में है। उम्मीद है जल्द ही खुदाई की अनुमति मिल जाएगी। उनका कहना है यदि रेलवे मंत्रालय से अनुमति मिलने में देरी होती है तो निर्धारित समय पर मेट्रो के संचालन में देरी हो सकती है।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025