आगरा। कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन, आगरा) इस वर्ष अपने 15वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशेष रथयात्रा महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। 27 जून को श्रीजगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर नंदीघोष रथ में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। इस रथयात्रा में हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।
भगवान श्रीजगन्नाथ जी 14 दिनों के विश्राम (अनवसर काल) के बाद 26 जून को नयन उत्सव में पुनः भक्तों को दर्शन देंगे। छप्पन भोग की भव्य आरती और विशेष शृंगार के साथ भगवान को सजाया जाएगा। यह दिन भक्तों के लिए विशेष आध्यात्मिक अनुभूति का अवसर होगा।
ये रहेगा रथयात्रा का मार्ग
रथयात्रा 27 जून को अपराह्न 3 बजे बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर से प्रारंभ होकर बल्केश्वर और कमला नगर होते हुए इस्कॉन मंदिर, रश्मि नगर पहुंचेगी। भक्तजन रथ की रस्सी खींचकर प्रभु को उनके गंतव्य तक ले जाएंगे। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर माल्यार्पण, स्वागत एवं भजन कीर्तन का आयोजन होगा।
21 जून से शुरू होगा गुण्डिचा मार्जन अनुष्ठान
मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप प्रभु ने बताया कि 21 जून से गुण्डिचा मार्जन का शुभारंभ होगा। यह श्रीजगन्नाथ मंदिर की आंतरिक व बाह्य सफाई की प्रक्रिया है, जिसमें मंदिर को रंग-रोगन, पुष्पों व दीपों से सजाया जाएगा। यह न केवल बाह्य स्वच्छता बल्कि आंतरिक शुद्धि का प्रतीक माना जाता है।
नगर में निकलेगी आमंत्रण यात्रा
22 से 25 जून तक शहरभर में आमंत्रण यात्राएं निकाली जाएंगी, जिनके माध्यम से आगरा वासियों को रथयात्रा में सहभागिता का आमंत्रण दिया जाएगा।
इस आयोजन से भक्ति, संस्कृति और सेवा की त्रिवेणी प्रवाहित होगी।
निमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर नितेश अग्रवाल, संजीव बंसल, विमल फतेहपुरिया, राजेश उपाध्याय, अदिति गौरांगी, आशू मित्तल, दिनेश अग्रवाल, रमेश यादव, सूरज प्रभु, अनिल-संजय कुकरेजा और राजीव मल्होत्रा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
अध्यक्ष अरविंद स्वरूप प्रभु ने सभी भक्तों से अपील की कि वे परिवार सहित इस पावन रथयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025