आगरा। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने नगर निगम की टीम के साथ गुरुवार को शहर में जल निकासी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने जिन इलाकों में जलभराव की स्थिति बन रही है वहां पर पंप के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करके जल निकासी के निर्देश दिए।
टेढ़ी बगिया क्षेत्र में महापौर ने विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के साथ दौरा किया। यहां पर नगर निगम द्वारा अंडरग्राउंड पाइपलाइन डाली जा रही है। महापौर ने कहा कि अंडर ग्राउंड पाइपलाइन में बारिश के कारण रोड पर जमा हुआ पानी नहीं जा पाएगा, इसलिए महापौर ने रोड के किनारों पर ओपन नाले बनवाने के लिए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल को निर्देश दिए।
इसके बाद में महापौर व विधायक का काफिला निगम के अधिकारियों के साथ में विकास नगर पहुंचा। यहां पर गलियों व रोड पर जल जमाव मिला। जिस पर महापौर ने नाराजगी जताई और तुरंत पंप के माध्यम से जल निकासी के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय लोगों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि क्षेत्र में बारिश होने पर जल जमाव की स्थिति बन जाती है। विधायक व महापौर ने जल्द ही क्षेत्र की समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान महापौर ने निगम के अधिकारियों को विकास नगर क्षेत्र में जलभराव के स्थाई समाधान के लिए योजना बनाकर कार्य कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक व महापौर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम को भी बुलवाया गया, उन्हें निर्देश दिए गए कि वह नगर निगम की टीम के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे कि सौ फुटा रोड पर जलभराव की समस्या का निस्तारण हो सके।
महापौर ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि शहर के किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति न रहे। बारिश बंद होने के दो घंटे के भीतर जल निकासी हो जानी चाहिए, जिससे कि शहरवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
महापौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा जल जमाव की समस्या पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। वह खुद जाकर कंट्रोल रूम के कार्य का निरीक्षण करेंगी।
निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, सहायक अभियंता पवन कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, जेडएसओ महेंद्र सिंह व निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
- Agra News: आईफोन के लिए दो नाबालिगों ने लूटी थी व्यापारी की सौ ग्राम वजनी सोने की चेन, दोनों पकड़े गये - July 12, 2025
- आगरा की नगमा बेगम हरियाणा के नूंह जिले से अरेस्ट, साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराती थी फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड - July 12, 2025
- Agra News: दुकान का शटर तोड़कर 18 लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुए शातिर - July 12, 2025