आगरा। सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य के मूल मंत्र के साथ माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब (एमवीआई) की द्वितीय कैबिनेट सभा एवं सम्मान समारोह रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल ग्रैंड मरक्यूरी में पूरे गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की प्रथम महिला गवर्नर रीता मनीष अलंकार ने की, जबकि प्रथम वाइस गवर्नर अशोक गुप्ता और द्वितीय वाइस गवर्नर पीएन गुप्ता ने संचालन में अहम भूमिका निभाई।
आगरा समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आए 325 से अधिक क्लब प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने आयोजन को भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत बैंड-बाजे, मंगल वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिससे माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
दीप प्रज्वलन में वीएन गुप्ता, मनीष अलंकार, अशोक गुप्ता, पीएन गुप्ता, दिवाकर नाथ गुप्ता, उमाशंकर बालाजी, गौरव श्यामा, ममता संदीप वासलस सहित अनेक गणमान्य सदस्य शामिल रहे।
अपने उद्बोधन में गवर्नर रीता मनीष अलंकार ने एमवीआई क्लब की सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा क्लब महिला सशक्तिकरण, समाजसेवा और परमार्थ का जीवंत उदाहरण है। यह संगठन सिर्फ क्लब नहीं, एक सेवा संकल्प है।
सभा के दौरान गत तीन माह में क्लबों द्वारा किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्यों की समीक्षा की गई और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्लबों एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया। अवार्ड चेयरपर्सन रामकुमार बंटी, रचना गुप्ता और मंजू गुप्ता ने सेवा में अग्रणी क्लबों की घोषणा की। गौसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले क्लब को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
इंटरमीडिएट में 99.4% अंक प्राप्त करने वाली सृष्टि गुप्ता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गणगौर उत्सव, एमवीआई गॉट टैलेंट और योगा टास्क प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी मंच पर बुलाकर पुरस्कृत किया गया।
पूर्व गवर्नर स्व. डॉ. एलएन गुप्ता और स्व. शिवशंकर पारोलिया को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम का संचालन राजीव गुप्ता (इंटरनेशनल ट्रेनर) और निशा आशीष गुप्ता (संस्थागत सचिव) ने सशक्त शैली में किया।
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026