आगरा। आगामी 27 जून को इस्कॉन आगरा द्वारा आयोजित होने वाली श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के आमंत्रण स्वरूप रविवार को डिफेंस एस्टेट स्थित श्री दुर्गा मां मंदिर से भव्य संकीर्तन एवं आमंत्रण यात्रा निकाली गई। यात्रा की अगुवाई दुर्गा मां मंदिर समिति और श्री हरि सत्संग समिति ने संयुक्त रूप से की, जिसमें श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन के साथ पूरे वातावरण को भक्तिरस में डुबो दिया।
सैकड़ों श्रद्धालुओं की भागीदारी वाली इस यात्रा में हरि नाम के जयकारों और कीर्तन से मंदिर परिसर गूंज उठा। श्री हरि सत्संग समिति के सदस्यों द्वारा किए गए सजीव भजनों ने जनमानस को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा मां मंदिर से संकीर्तन यात्रा के रूप में हुई, जो पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई।
कार्यक्रम के मुख्य स्वागतकर्ता और दुर्गा मां मंदिर समिति के अध्यक्ष भगवान दास बंसल ने पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर भक्तों का अभिनंदन किया। इस्कॉन आगरा के अरविंद प्रभु जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्रीजगन्नाथ रथयात्रा का महत्व बताया। उन्होंने कहा, जो भक्त रथ की रस्सी खींचते हैं, उनके जन्म-जन्मांतर के पाप कट जाते हैं। यह यात्रा सामाजिक समरसता और भक्ति की अनुपम मिसाल है।
कार्यक्रम दो चरणों में सम्पन्न हुआ। पहले चरण में आमंत्रण संकीर्तन यात्रा निकाली गई और दूसरे चरण में मंदिर परिसर में अतिथियों का सम्मान हुआ।
इस अवसर पर जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल और श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
दुर्गा मां मंदिर समिति के अध्यक्ष भगवान दास बंसल ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य रथयात्रा के प्रति जन जागरूकता और अधिकतम श्रद्धालुओं की सहभागिता सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, मंगलम परिवार से घनश्याम दास अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल, विष्णु दयाल बंसल, कल्याण प्रसाद मंगल, डीपी अग्रवाल, ओमकार बंसल, श्री हरि सत्संग महिला समिति की अध्यक्ष अंशु अग्रवाल, कुलभूषण गुप्ता (राम भाई), रमन अग्रवाल, राजेश बंसल, संजय मित्तल, राम गोपाल महेश्वरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
- Agra News: आईफोन के लिए दो नाबालिगों ने लूटी थी व्यापारी की सौ ग्राम वजनी सोने की चेन, दोनों पकड़े गये - July 12, 2025
- आगरा की नगमा बेगम हरियाणा के नूंह जिले से अरेस्ट, साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराती थी फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड - July 12, 2025
- Agra News: दुकान का शटर तोड़कर 18 लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुए शातिर - July 12, 2025