आगरा। प्रदेश के शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री व जनपद प्रभारी ए.के.शर्मा ने शनिवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करते हुए शहर में पर्यटकों की संख्या में कमी आने पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने पर्यटन उद्योग में गिरावट के कारणों को जानकर पर्यटन को बढ़ाने तथा ऐतिहासिक इमारतों पर लपकोंं की समस्या पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा दुकानों पर सामान की रेट लिस्ट अंग्रेजी तथा हिंदी में लगाने के निर्देश दिए। शर्मा ने पर्यटकों के उतरने के स्थान चिन्हित कर वहां इस आशय के बोर्ड लगाने तथा पंजीकृत गाइड की इन स्थानों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
शहरी विकास मंत्री ने टीटीजेड के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के उद्योग स्थापित करने में दी गई सहूलियत के अंतर्गत किस प्रकार के उद्योग स्थापित व प्रोत्साहित किए जा सकते हैं, इन संभावनाओं पर अगली बैठक में इस हेतु एक प्रेजेंटेशन तैयार करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने बाढ़ राहत कार्यों, साफ-सफाई व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। बैठक में जिला प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025