हादसे में क्षतिग्रहस्त हुआ टैम्पों

Breaking आगरा जयपुर हाईवे पर भिड़े डग्गेमार वाहन, दो की मौत

Crime REGIONAL

घटना के बाद मौके पर मची चीखपुकार, आधे घंटे देरी से पहुंची पुलिस

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा जयपुर हाईवे पर महुअर पुल के पास शानिवार शाम को डग्गेमार वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में टैम्पों में सवार एक युवक तथा एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना देने के बाद भी आधे घंण्टे देरी से पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम तथा घायलों को इलाज के लिए आगरा भेज दिया।

ये है मामला
घटना शानिवार शाम साढ़े सात बजे की है। फतेहपुर सीकरी से एक डग्गेमार टैम्पों सवारियां भरकर आगरा जा रहा था। टैम्पों में करीब आठ लोग सवार थे। वहीं आगरा की ओर से ​एक डग्गेमार पिकअप तेज गति में आ रही थी। उसके आगे भी एक टैम्पों चल रहा था। तीनों डग्गेमार वाहनों में सवारियां बैठ़ी हुई थी। तभी थाना मलपुरा क्षेत्र के महुअर पुल के पास पिकअप ने अपने आगे चल रहे तथा सीकरी की तरफ से आ रहे दोनों टैम्पों में टक्कर मार दी।

खाई में जा गिरा टैम्पों
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के आगे चल रहा टैम्पों 20 फुट गहरी खाई में जा गिरा। वहीं फतेहपुर सीकरी की तरफ से आ रहे टैम्पों में सवार एक युवक तथा एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। दुघर्टनास्थल पर चीख पुकार मच गई। पिकअप चालक मौके से अपनी गाड़ी को लेकर भाग गया। राहगीर घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी।

देरी से पहुंची पुलिस
राहगीरों द्वारा बताया गया है कि सूचना देने के बाद करीब आधे घंटे बाद मलपुरा पुलिस मौके पर आई। आधे घंटे तक घायल हाईवे पर इलाज के लिए तड़पते रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए एस एन अस्पताल भेजा गया है।

ये बोले पुलिस अधिकारी
क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया है कि म्रतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं घायलों को उपचार हेतु एस एन अस्पताल में भर्ती कराया है। म्रतक आगरा से फतेहपुर सीकरी की हाट में दुकान लगाने आए थे। अभी किसी की शिनख्त नहीं हुई है। पुलिस म्रतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। रविवार को पुलिस डग्गेमार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाएगी।