आगरा। कमला नगर क्षेत्र में रविवार को पौष मास के अवसर पर आस्था और भक्ति का अद्भुत समागम देखने को मिला। भोले बाबा पार्क सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 151 महिलाओं की सहभागिता वाली भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। ढोल-नगाड़ों, भक्ति संगीत और “राधे–राधे” के गगनभेदी जयघोषों से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक रंग में रंग गया।
कलश यात्रा की शुरुआत भोला चौक स्थित भोले बाबा पार्क से हुई, जहां पीत वस्त्रों में सुसज्जित 151 महिलाओं ने पवित्र कलश सिर पर रखकर यात्रा में भाग लिया। श्रद्धा, उत्साह और दिव्य उल्लास से भरी यह यात्रा पूरे क्षेत्र से होते हुए भव्य समापन तक पहुंची। राधा–कृष्ण की आकर्षक झांकी यात्रा का विशेष आकर्षण बनी, जिसे देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
कथा व्यास आचार्य ब्रजकिशोर वशिष्ठ ‘भैया जी’ ने विधिवत कलश स्थापना कराई। उन्होंने श्रीमद् भागवत महापुराण को जीवन में सदाचार, भक्ति, त्याग और संयम की प्रेरणा देने वाला दिव्य ग्रंथ बताते हुए कथा श्रवण के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य यजमान कृष्ण मिश्र और आशा मिश्र ने बताया कि भागवत कथा का आयोजन 7 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से किया जाएगा।
आयोजन में समिति के संरक्षक राधेश्याम धवन, हरिप्रसाद शर्मा, शिखर चंद जैन सहित प्रतिदिन के यजमानों के रूप में डॉ. जीएस जैन, सुमन जैन, राधाबाबू अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, देवेंद्र शर्मा, राधा शर्मा, संजय अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, लोकेश गर्ग, रूपल गर्ग, डॉ. राजीव शर्मा, राजेश्वरी शर्मा, मुकेश अग्रवाल, पद्मा अग्रवाल, डॉ. संजय धवन, डॉ. दीपा धवन, केशव देव गोयल, यशवी गोयल, रवि अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, चंद्र कुमार छावड़ा, हिना छावड़ा आदि शामिल रहे।
समिति ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण का पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025