कोरिग्राफर अल्ताफ-वसीम और ऋषिका सिंह होंगे निर्णायक
आगरा। आरोही इवेंट्स की ओर से डांस का सरताज़ सीजन -7 का पोस्टर विमोचन विजय नगर स्थित कलेवा रेस्टोरेंट में किया गया। संस्था अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि 17 नवंबर को डांस का सरताज़ का रियल्टी शो की थीम बेस्ड ऑडिशन विजय नगर स्तिथ कलेवा रेस्टोरेंट में होगा। सभी आगरा मंडल के प्रतिभागी सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, ग्रुप, डुएट केटेगरी में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इस बार डांस कम्पटीशन में 1,25,00/- कैश प्राइज दिया जाएगा।
कार्यक्रम समन्वयक ऋषब सिंह ने बताया कि यह बहुत बड़ा कम्पटीशन है इस कम्पटीशन से बच्चों को बड़ा प्लेटफार्म मिलता है। फाइनल शो में इंटरनेशनल कोरिग्राफर अल्ताफ, वसीम व डीआईडी लिटिल मास्टर्स फेम ऋषिका सिंह निर्याणक के रूप में रहेंगी।
इस अवसर पर बॉलीवुड कोरिग्राफर ऋषिका सिंह, अंकित चित्तोरिया, प्रखर शर्मा, सोनू वर्मा, प्रिंस सिकरवार, मेघा राघव आदि मौजूद रहे।
- Agra News: ओयो ने होटल पार्टनर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई शिकायत - March 10, 2025
- आईफा 2025 – ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’, जयपुर, राजस्थान में 25 वर्षों का शानदार जश्न! - March 10, 2025
- राधिका मुथुकुमार, आलेया घोष और दीक्षा धामी ने शेमारू एंटरटेनमेंट की मुहीम ‘हर रोल इस हर रोल’ का किया समर्थन - March 10, 2025