आगरा : ताजनगरी आगरा के सबसे पुराना पत्रकारिता की पाठशाला कहे जाना वाला ताज प्रेस क्लब की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग का निर्माण कार्य बड़े ही जोर शोर से चल रहा है ।
बिगत वर्ष भारी बरसात में ताज प्रेस क्लब की इमारत का एक हिस्सा गिर गया था । जिससे आगरा के सभी पत्रकार चिंचित हो गए कि अब कैसे आगरा के पत्रकारों को विभिन्न विषयों में चिंतन करने के लिए स्थान उपलब्ध होगा ।
इसी समस्या के समाधान के लिए ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनयन शर्मा व उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा तथा महामंत्री के. पी सिंह ने प्रयास शुरू कर दिए ।
जब अन्य राज्यों में इतने बढ़िया प्रेस क्लब बने हुए हैं हमारे उत्तर प्रदेश के लखनऊ कानपुर आदि शहरों में भी पत्रकारों के लिए बढ़िया व्यवस्था रुकने की खाने पीने की व्यवस्थाएं होती हैं दिल्ली जयपुर मैं बने हैं क्यों नहीं हमारे आगरा जिले में भी ताज प्रेस क्लब को अच्छा सुविधा युक्त बनाया जाए । जिससे पत्रकार साथियो को भी एक ही छत के नीचे सभी सुविधा युक्त स्थान उपलब्ध हो सके
प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष हिंदुस्तान अखबार के सिटी इंचार्ज मनोज मिश्रा जी ने शासन प्रसाशन को ताज प्रेस क्लब के बारे में बताया और प्रसाशन ने जर्जर हो चुके प्रेस क्लब के हेरिटेज थीम पर कायाकल्प का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया ।
अभी वर्तमान स्थिति में प्रेस क्लब में बड़े स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है जिसका अवलोकन आगरा के वरिष्ठ पत्रकारों ने रविवार को किया और अपने सुझाव भी रखे जिससे कि प्रेस क्लब ताजनगरी आगरा की गरिमा के अनुकूल आकार ले सके ।
अवलोकन करने में वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी, अरविंद शर्मा, अनिल शर्मा पूर्व अध्यक्ष, राजीव सक्सेना, गिरजा शंकर शर्मा, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ,शिव कुमार भार्गव, राज कुमार मीणा, शीतल सिंह उपस्थित रहे ।
- TRANSFORM II Trial Hits Enrollment Milestone: Redefining Coronary Care with Sirolimus-Coated Balloons - June 14, 2025
- असम के धुबरी में तनाव के बाद बिगड़े हालात, CM सरमा ने दिए उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश - June 14, 2025
- असम के धुबरी में तनाव के बाद बिगड़े हालात, CM सरमा ने दिए उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश - June 14, 2025