आगरा। भारत विकास परिषद अमृतम शाखा द्वारा मुंबई वाली बगीची में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए वृहत स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण के संकल्प के साथ परिषद के सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और समाज को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया।
अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता (राम भाई ) ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ, हरित एवं टिकाऊ वातावरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सावन माह के महत्व को ध्यान में रखते हुए 21 बेलपत्र के पौधे विभिन्न फलदार पौधों के साथ रोपित किए गए।
प्रांतीय संयुक्त सचिव (पर्यावरण एवं भूजल संरक्षण समिति) सौरभ गोयल ने उपस्थितजनों को पर्यावरणीय जागरूकता का संदेश दिया और वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में परिषद के संस्थापक संरक्षक आरएस गुप्ता, विजय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, सचिव राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष मयंक जैन, महिला सहभागिता रेखा अग्रवाल, तथा कार्यक्रम संयोजक एवं पर्यावरण उपाध्यक्ष विकास गोयल, अजय शिवहरे, राकेश अग्रवाल, गौरव बिंदल, ज्योति मोहन जिंदल, दीपक भार्गव, मनोज शिवहरे, विनोद अग्रवाल, संजीव गुप्ता, पुरुषोत्तम दास मित्तल, गौरांग गर्ग, राजीव गुप्ता, अंजना शिवहरे, भावना भार्गव, संचिता बिंदल, गुंजन अग्रवाल, यशिका गर्ग आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- आगरा के नामी ‘पिंच ऑफ स्पाइस’ पर ₹55,000 का जुर्माना; सर्विस चार्ज के नाम पर वसूली और बदसलूकी पड़ी महंगी - January 31, 2026
- आगरा में ऑपरेशन ‘क्लीन’ शुरू: यमुनापार के 33 शातिर अपराधी पुलिस की रडार पर; खुद कमिश्नर संभाल रहे कमान - January 31, 2026
- आगरा में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने दो ऑटो को रौंदा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 3 की हालत नाजुक - January 31, 2026