स्पष्टीकरण नहीं, काम शुरू होना चाहिए – महापौर नवीन जैन
Agra (Uttar Pradesh, India) कार्य प्रस्ताव स्वीकृत हो जाने के बावजूद सुल्तानगंज पुलिया चौड़ीकरण का काम शुरू न करने पर मंगलवार को महापौर नवीन जैन ने आवास विकास विभाग के अधिकारियों को महापौर कैंप कार्यालय पर तलब किया। कैम्प कार्यालय पहुंचे आवास विकास के अधिशासी अभियंता चंद्रमा राम और अवर अभियंता राजीव वर्मा के समक्ष महापौर ने सवाल उठाए कि जब प्रस्ताव लगभग 1 साल पहले स्वीकृत हो चुका है तो अभी तक इसका काम शुरू क्यों नहीं हुआ। महापौर ने अल्टीमेटम देते हुए अगले 72 घंटे में पुलिया के चौड़ीकरण का कार्य शुरू किए जाने के निर्देश दिए।
नहीं किया काम शुरू
बताते चलें कि लगभग 1 साल पहले महापौर नवीन जैन ने सुल्तानगंज पुलिया का निरीक्षण किया था। इस दौरान चौराहे पर लगने वाले जाम और पुलिया के नीचे से गुजर रहे नाले में होने वाले जलभराव को देखते हुए महापौर ने नगर निगम व आवास विकास विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर जनहित में पुलिया चौड़ीकरण के कार्य को स्वीकृत किया था। इतना ही नहीं महापौर ने विधिवत रूप से इस कार्य योजना का शिलान्यास भी कर दिया था लेकिन इसके बावजूद आवास विकास विभाग द्वारा पुलिया के चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं किया गया।
यह घोर लापरवाही
महापौर नवीन जैन ने नाराजगी जाहिर करते हुए आवास विकास के अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि इस प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी, यह घोर लापरवाही है। यदि इस कार्य के लिए पैसे ना हो, काम करने वाले लोग ना हो तो समझ में आता है लेकिन यदि कार्य स्वीकृत हो चुका है और इस कार्य योजना के लिए पैसा भी है तो काम शुरू ना करना जनता को धोखा देना है। महापौर नवीन जैन ने डांट लगाते हुए कहा कि यदि आपका काम में मन नहीं लग रहा है तो बता दें लेकिन काम में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
तीन दिन में काम शुरू करें
महापौर नवीन जैन द्वारा तलब किए जाने पर आवास विकास के अधिकारियों ने महापौर को काम शुरू न किए जाने और काम में देरी होने पर स्पष्टीकरण देने का प्रयास किया लेकिन महापौर ने साफ़ कहा कि मुझे स्पष्टीकरण नहीं, काम चाहिए। महापौर नवीन जैन ने आवास विकास अधिकारियों को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि कार्य स्वीकृत हो चुका है, जल्द से जल्द काम शुरू करो अन्यथा की स्थिति में उच्च अधिकारियों से आपकी शिकायत की जाएगी। जिस पर आवास विकास के अभियंताओं ने महापौर को आश्वस्त किया कि 3 दिन के अंदर सुल्तानगंज पुलिया चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023
- ECIL में अप्रेंटिस के पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर - December 11, 2023