कमिश्नर ने कहा- सीएमओ साहब, Door to door survey में Sampling बढ़ाइए

कमिश्नर ने कहा- सीएमओ साहब, Door to door survey में Sampling बढ़ाइए

PRESS RELEASE

Agra (Uttar Pradesh, India) मंडलायुक्त अनिल कुमार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित कोविड-19 कमाण्ड एण्ड कान्ट्रोलसेन्टर का निरीक्षण किया। गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों से गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

डाटा कम्प्यूटर में फीड करें

उन्होंने दूरभाष पर आने वाली कॉल तथा उस सम्बन्ध में पुनः की गयी वार्ता व कार्यवाही का भी संज्ञान लिया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में की जाने वाली गतिविधियों का डाटा कम्प्यूटर पर फीड किया जाय, जिससे कभी भी उनको देखा जा सके। साथ ही निर्धारित पंजिकाओं में भी पूर्ण व सुस्पष्ट अंकन किया जाय।

यह निर्देश

निरीक्षण के पूर्व आयुक्त ने आयुक्त सभागार में कोविड-19 की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि गाइड लाइन के अनुरूप कार्यों को सम्पादित किया जाय, जिससे कोई कमी न रहने पाये। उन्होंने कान्टेक्ट की सैम्पलिंग शीघ्रता से कराने तथा डोर-टू-डोर सर्वे में सैम्पलिंग को बढ़ाये जाने के भी निर्देश दिए।