आगरा। नववर्ष के पावन अवसर पर आगरा नगर धर्म, आस्था और भक्ति के रंग में पूरी तरह सराबोर नजर आया। शहर के प्रमुख मंदिरों में प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे दिन भजन, कीर्तन, आरती और जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्री खाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी से लेकर छलेसर रोड स्थित श्री वरद वल्लभा महागणपति मंदिर और प्राचीन श्री मनकामेश्वर मंदिर तक, हर ओर नववर्ष का स्वागत श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया।
श्री खाटू श्याम जी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
नववर्ष की सुबह जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर के पट खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ बाबा श्याम के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। देर रात्रि तक श्रद्धालु कतारबद्ध होकर “हारे का सहारा श्याम हमारा” के जयकारों के बीच दर्शन करते रहे।
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से बाबा श्याम का भव्य और मनोहारी श्रृंगार किया गया। रंग-बिरंगे पुष्पों और दिव्य स्वर्ण आभूषणों से सुसज्जित बाबा की अलौकिक छटा ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। मंदिर परिसर को फूलों, गुब्बारों और आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय उत्सव में बदल गया।
सायंकालीन आरती के बाद आयोजित भजन संध्या में श्याम भक्ति की अविरल धारा बही। भावपूर्ण भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और देर रात तक भक्ति रस में डूबे रहे। मंदिर अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि नववर्ष पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं। दर्शन, सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने में हेमेन्द्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन बंसल, विकास गोयल, अमित गोयल सहित सेवाभावी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। भक्तों ने बाबा श्याम से नववर्ष में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
श्री वरद वल्लभा महागणपति मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड
छलेसर रोड स्थित श्री वरद वल्लभा महागणपति मंदिर में भी नववर्ष पर भक्ति और श्रद्धा का अनुपम दृश्य देखने को मिला। मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायक पंडित मनीष शर्मा ने भावपूर्ण गायन के साथ सुंदरकांड पाठ किया। प्रभु श्रीराम के नाम की गूंज से पूरा वातावरण राममय हो उठा और श्रद्धालु भाव-विभोर होकर भक्ति में लीन हो गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री बेबी रानी मौर्य, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग एवं चमड़ा एवं फुटवियर उद्योग परिषद के अध्यक्ष पूरन डावर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों ने मंदिर की भव्य सज्जा की सराहना करते हुए नगरवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
नववर्ष पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। मंदिर में दर्शन के लिए हाईवे तक लंबी कतारें लगी रहीं, लेकिन भक्तों ने पूरे धैर्य और अनुशासन के साथ प्रभु गणपति और श्री हनुमान जी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर अभिनव मौर्य, डॉ. सुशील गुप्ता, सुनील विकल, सिद्धार्थ गर्ग सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्री मनकामेश्वर मंदिर में गूंजा ‘हर-हर महादेव’
नववर्ष के अवसर पर आगरा के प्राचीन और प्रसिद्ध श्री मनकामेश्वर मंदिर में भी विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। प्रातःकाल से ही मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान मनकामेश्वर का अभिषेक दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से किया गया। इसके बाद भस्म, बेलपत्र, धतूरा और पुष्प अर्पित कर विशेष श्रृंगार किया गया।
मंदिर परिसर “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से गूंज उठा। पुजारियों द्वारा नववर्ष के विशेष पूजन के दौरान देश, प्रदेश और नगर की सुख-समृद्धि तथा शांति की कामना की गई। श्रद्धालुओं का मानना है कि नववर्ष के दिन भगवान मनकामेश्वर के दर्शन से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, इसी आस्था के चलते बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे।
शाम को महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों दीपों की रोशनी से मंदिर परिसर आलोकित हो उठा। भजन-कीर्तन के बीच श्रद्धालु शिव भक्ति में तल्लीन नजर आए।
भक्ति और उल्लास के साथ हुआ नववर्ष का स्वागत
कुल मिलाकर नववर्ष के अवसर पर आगरा नगर में धर्म और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भजन-कीर्तन, भव्य सज्जा और जयकारों ने यह संदेश दिया कि आगरा ने नववर्ष का स्वागत पूरी श्रद्धा, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा के साथ किया है।
- मायावती ने किया UGC के नए नियमों का बचाव, सरकार को दी चेतावनी- विश्वास में लिए बिना लागू करना गलत - January 28, 2026
- बारामती विमान हादसा: अजित पवार के प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने, कम विजिबिलिटी बनी बड़ी वजह? - January 28, 2026
- राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान हंगामा, ‘जी राम जी कानून’ का जिक्र होते ही विपक्ष ने की नारेबाजी - January 28, 2026