नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को ऑफलाइन किए जाने वाले छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान के लिए लेनदेन की सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति कर दी है. केंद्रीय बैंक द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, “यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.” इसमें आगे कहा गया है कि छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान से संबंधित अन्य सभी निर्देश पूर्ववत रहेंगे. ऑफ़लाइन डिजिटल भुगतान का अर्थ एक ऐसा लेनदेन है जिसके लिए इंटरनेट या दूरसंचार कनेक्टिविटी की आवश्यकता नहीं होती है.
गौरतलब है कि ऑफलाइन मोड में यूपीआई लाइट लेनदेन की सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये हो गई है. इसकी वॉलेट लिमिट 2,000 रुपये है जैसे पहले थी. इस फैसले के बाद यूजर्स बिना इंटरनेट के भी 500 रुपये तक का पेमेंट कर पाएंगे. नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) और यूपीआई लाइट का उपयोग करके ऑफलाइन मोड में छोटे मूल्य का डिजिटल भुगतान किया जा सकता है.
क्या है RBI का प्लान
आरबीआई ने 10 अगस्त को मौद्रिक नीति समिति के संबोधन में लेनदेन की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव किया था. इसने स्पष्ट किया था कि जहां प्रति लेनदेन सीमा को 500 रुपये तक बढ़ाया जा रहा है, वहीं दो कारक प्रमाणीकरण की छूट से जुड़े जोखिमों को रोकने के लिए कुल सीमा पहले की तरह 2,000 रुपये पर बरकरार रखी जाएगी.
डिजिटल लेनदेन को मिलेगा बढ़ावा
बता दें कि आरबीआई ने जनवरी 2022 में ‘ऑफ़लाइन मोड में छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान की सुविधा के लिए रूपरेखा’ जारी की थी. इस कदम का उद्देश्य ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना था. इस सुविधा के जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के भी लेनदेन कर सकते हैं.
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026