Agra, Uttar Pradesh, India. भक्त शिरोमणि रविदास 645वें जन्मदिवस पर विशेष कीर्तन दीवान का आयोजन किया जा रहा है। स्थान है- गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, ग्राम मोहम्मदपुर मुख्य चौराहा, शास्त्रीपुरम, सिकंदरा, आगरा। समय है प्रातः 8 बजे से अपराह्न 1.15 बजे तक। गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह मुख्य अतिथि होंगे।
संत रविदास के बारे में
यह जानकारी यूपी सिख धर्म प्रचार कमेटी मोहम्मदपुर के प्रधान भगवान सिंह खालसा प्रधान ने दी। उन्होंने बताया कि संत रविदास का जन्म माघु शुदी 15 संवत 1433 को वाराणसी के दलित परिवार में हुआ था। संत रविदास ने विश्व को छुआछूत, जाति-पांत से हटकर जीने का संदेश दिया था। संत रविदास की वाणी में 40 शब्द श्री गुरुग्रंथ साहिब जी में सुशोभित हैं। सरदार मनमोहन सिंह ने बताया कि विशेष कीर्तन विशाल स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी को आमंत्रित किया है।
कार्यक्रम
प्रातः 8 बजेः पाठ सुखमनी साहिब जी, यूपी सिख धर्म प्रचार कमेटी, मोहम्मदपुर, आगरा
प्रातः 9.30 बजेः कीर्तन भाई हरजिन्दर सिंह, सुखमनी सेवा भाव, आगरा
11 बजेः भाई जगतार सिंह, गुरुद्वारा गुरु का ताल, आगरा
1 बजेः संत बाबा प्रीतम सिंह द्वारा अरदास
1.15 बजेः गुरु का अटूट लंगर
- यूपी के कई जिलों में तेज बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी, सावधानी बरतने की सलाह - July 23, 2025
- यूपी के गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा, लाखों का कैश और वीआईपी नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियां बरामद - July 23, 2025
- गोरखपुर ट्रेनिंग सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर महिला रिक्रूट का हंगामा, आईटीसी प्रभारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप - July 23, 2025