आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रेलर डिवाइडर तोड़कर रॉन्ग साइड में घुसा, तीन कारों से भी टकाराया, बड़ा हादसा टला

REGIONAL

आगरा। घने कोहरे के बीच सोमवार को आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोहरे के कारण अनियंत्रित हुए एक ट्रेलर ने पहले पीछे से एक कार को टक्कर मारी, इसके बाद डिवाइडर तोड़ते हुए गलत दिशा में चला गया और सामने से आ रही दो अन्य कारों से भिड़ गया। इस दुर्घटना में एक तीन वर्षीय बच्चा घायल हो गया, जबकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

सोमवार को आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 32.300 के पास यह हादसा हुआ। लखनऊ से आगरा की ओर जा रहा ट्रेलर (RJ 52 GA 9843) घने कोहरे के कारण आगे चल रही शिफ्ट डिजायर कार (HR 55 AU 6291) से पीछे से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रेलर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रेलर डिवाइडर तोड़कर एक्सप्रेसवे की गलत दिशा में चला गया।

रॉन्ग साइड में पहुंचे ट्रेलर ने आगे जाकर लोहे के बैरियर से टकराकर रुकने से पहले दो ऑल्टो कारों (UP 80 BW 3365 और UP 80 FA 8255) को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में आगरा के सिकंदरा क्षेत्र स्थित के.के. नगर निवासी राजीव शर्मा के लगभग तीन वर्षीय पुत्र राध्यव कौशिक घायल हो गए।

घायल बच्चे को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेसवे की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को शीघ्र सुचारु कराया। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घने कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों से सावधानी बरतने और सीमित गति में वाहन चलाने की अपील की गई है।

Dr. Bhanu Pratap Singh