आगरा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद पूरे देश की तरह आगरा में भी आक्रोश का ज्वार फूट पड़ा है। ताजगंज क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तानियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है।
रेस्टोरेंट ने अपने बाहर पाकिस्तानी नॊट अलाउड का नोटिस बोर्ड भी लगा दिया है, जो साफ संदेश देता है कि अब देश पहले है।
लकी रेस्टोरेंट प्रबंधन ने कहा कि जब हमारे देश के निर्दोष नागरिकों पर हमला होता है तो हम चुप नहीं बैठ सकते। हमारी संवेदनाएं शहीदों और हमले में मारे गए निर्दोष सैलानियों के परिवारों के साथ हैं। अब समय आ गया है कि हर भारतीय एकजुट होकर आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश दे।
वहीं, दूसरी ओर आगरा के एक युवक ने अपनी अनोखी शैली में सरकार से बदला लेने की मांग की। युवक ने “बदला लो” लिखे कपड़े पहनकर शहर की सड़कों पर प्रदर्शन किया और सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई करने की अपील की। युवक के प्रदर्शन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और कई स्थानीय लोग भी उसके समर्थन में आगे आए।
पहलगाम में हुई इस भीषण घटना में करीब 26 सैलानियों की दर्दनाक मौत के बाद आगरा के नागरिकों के दिलों में गुस्सा और दुख का गुबार साफ दिखाई दे रहा है। हर जगह एक ही आवाज गूंज रही है।
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025