आगरा: विश्व हिन्दू राष्ट्र परिषद द्वारा चैत्र प्रतिपदा भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजकुमार त्रिवेदी जी के नेतृत्व में आगरा लालकिले के गेट पर संगठन के सदस्यों द्वारा देशी विदेशी पर्यटकों को चंदन लगाकर भगवा राम नाम का पटका पहनाकर भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी और जोरदार नारेबाजी की गई.
इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक अविनाश राणा ने कहा की आज हम भारतियों का नवबर्ष है आज के दिन ही जगत पिता ब्रह्मा जी द्वारा इस सृष्टि की रचना की गई थी हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए हमारे लोग जिस उत्साह के साथ अंग्रेजी नववर्ष 1 जनवरी को मनाते हैं उससे ज्यादा उत्साह और खुशी के साथ हमें हिन्दू नववर्ष मनाना चाहिए हमें अपनी संस्कृति और पर्व अपने आने बाली पीढ़ी को भी समय समय पर याद कराना चाहिए ताकि आने वाली युवा पीढ़ी अपनी सनातन संस्कृति को भूले नहीं .
प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजकुमार त्रिवेदी ने कहा विश्व हिन्दू राष्ट्र परिषद अपनी भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए ही कार्य करता है आज हमारे द्वारा लाल किले के गेट पर सभी देशी विदेशी पर्यटकों को चंदन लगाकर राम नाम का पटका पहनाकर कर हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी और नववर्ष का स्वागत किया हमें अपने हर पर्व उत्सव को धूमधाम से मनाना चाहिए आज का दिन हर हिन्दू के लिए गर्व का दिन है
कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक अविनाश राणा जी प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजकुमार त्रिवेदी जी महामंत्री राजेश वर्मा जी, प्रदेश संरक्षक दीपक चौहान जी, रवि अरोरा जी, प्रवीण जैन जी,किशन वघेल जी, सचिन सोनी जी, रोहित सोनी , संजय ठाकुर, अंकुश जैन जी, गोल्डी जैन, आयुष जैन, गौरव जैन, शैलू यादव, मुकेश ठाकुर, डालचंद, मुकेश चौधरी, लक्की, हेमू सिसोदिया, कुलदीप ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025