आगरा। बृज धाम बना आगरा, बरसाना की तर्ज पर खेली खेली लट्ठामार होली। नाई की मंडी स्थित श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर में रंगभरनी एकादशी के अवसर पर फाग उत्सव का आयोजन किया गया। बरसाने की विश्व प्रसिद्ध श्री हरिप्रिया रासमंडली के द्वारा लट्ठामार होली का आयोजन जब हुआ तो बृज धाम का अलौकिक आनंद बरसने लगा।
पीत वस्त्र धारण किये ठाकुर श्याम बिहारी जी की दिव्य छवि को निहारते हुए भक्त स्वयं को गोप− गोपी ही समझने लगे। इसके बाद हवेली संगीतकार सदानंद भट्ट द्वारा होली के पद जब अपने मधुर कंठ से गाए गए तो उपस्थित जनसमूह श्रीकृष्ण के प्रेम में झूमता रहा।
चंदन और अबीर की तरंग संग फूलों की होली की सुगंध ने सभी को आनंदित किया। इस अवसर पर मुख्य सेवायत हरिमोहन गोस्वामी, सुनीत गोस्वामी, मंदिर प्रबंधक दिनेश पचौरी, आशीष पचौरी आदि उपस्थित रहे।
- PMKVY पर CAG का बड़ा खुलासा: 95 लाख में से 90 लाख लाभार्थियों का डेटा संदिग्ध, विपक्ष ने बोला ‘स्कैम’ पर हमला - January 29, 2026
- कोलकाता अग्निकांड में भारी तबाही: अब तक 16 शव बरामद, 13 लापता; पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट - January 29, 2026
- आगरा में अवैध शस्त्र लाइसेंस घोटाला: STF के हाथ अब तक खाली, नोटिस के बाद भी नहीं मिली फाइलें - January 29, 2026