मुंबई: सुपरस्टार यश को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहाँ उनकी मौजूदगी ने बहुत एक्साइटमेंट का माहौल बना दिया। बता दें कि यश अंबानी के यहां हो रही शादी में शामिल होने के लिए आए थे। हालाँकि, जिस चीज़ ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा, वह था यश का नया लुक, जिसके बारे में फैंस का मानना है कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ के लिए हो सकता है।
स्टाइलिश आउटफिट पहने यश ज्यादा शार्प और रिफाइंड नजर आए, जिससे फैंस और फैशन लवर्स में एक्साइटमेंट बढ़ गई। एक्टर का नया लुक, जिसमें एक ट्रेंडी हेयरकट और दाढ़ी शामिल है, ने उनके डेडीकेटेड फॉलोवर्स को एंस्पायर करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया उनके ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में तारीफों और चर्चाओं से भरा हुआ है, जिसमें कई फैंस ने उनके इस नए लुक को अपनाने की चाह दिखाई है।
एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए, यश के लॉयल फैन बेस ने फिर से उनके फुटस्टेप्स को फॉलो करते हुए, उनके इस नए हेयरस्टाइल और लुक को अपनाना शुरू कर दिया है:
जैसा कि फैंस ‘टॉक्सिक’ के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में यश के नए लुक ने उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए सभी की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। अपनी बेबाक स्टाइल और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस के साथ, यश एक और यादगार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं।
-up18News/अनिल बेदाग
- आगरा में गूंजा ‘UGC बिल वापस लो’, सवर्ण समाज ने शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च निकाल कर फूंका विरोध का बिगुल - January 28, 2026
- Agra News: आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हुआ शमसाबाद, सुंदरकांड पाठ के साथ मातृशक्ति का सम्मान, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष और मेयर समेत कई दिग्गज रहे मौजूद - January 28, 2026
- Agra News: 69.70 लाख लेकर भी नहीं मिला फ्लैट, बुज़ुर्ग से ठगी का आरोप; तुलसी इंफ्राहाईट के दो निदेशकों पर एफआईआर - January 28, 2026