नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने नया इतिहास रचा है. इस ब्रांड की मालिक गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन अब अमेरिका में अपने प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है. ये देश की पहली ऐसी डेयरी कंपनी है जो अमेरिका में भी दूध की बिक्री करेगी.
इसी के साथ अमूल ब्रांड की मालिक गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने एक नया इतिहास भी रच दिया है. अमेरिका में किसी भारतीय डेयरी ब्रांड की ये पहली एंट्री है.
भारत में रोजाना लाखों लीटर ताजे दूध (फ्रेश मिल्क) की सप्लाई करने वाला अमूल ब्रांड अब अमेरिका में भी अपना जलवा दिखाएगा. अमूल ब्रांड यहां फ्रेश मिल्क सेगमेंट में काम करेगा.
– एजेंसी
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- योगी सरकार का कड़ा आदेश: सभी सरकारी कर्मचारियों को 31 दिसंबर 2025 तक मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज करनी होगी संपत्ति - December 2, 2025
- ओडिशा की एक किसान की बेटी, जिसने एक संयोग को खेल के भविष्य में बदल दिया - December 2, 2025
- कफ सिरप तस्करी रैकेट पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार - December 2, 2025