Agra, Uttar Pradesh, India. ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स जयपुर हाउस के सामने विजय नामक व्यक्ति मोची का काम करते हैं। उनको काम करने की सुविधा हो, इसके लिए रोजगार भारती के तत्वाधान में ‘श्रमेव जयते भारत’ के अंतर्गत कीर्ति कुमार सह प्रचार प्रमुख ब्रज प्रांत के हाथों से एक काउंटर प्रदान किया गया। मोची सोच भी नहीं सकता था कि कोई उसकी भी सहायता करेगा। वे सहायता प्रदान करने के लए कृतज्ञ हैं। फिर स्वरोजगार करने के लिए सबने मोची को प्रणाम किया।
इस अवसर पर कीर्ति कुमार ने कहा कि जब तक भारत के अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं हो जाता तब तक भारत विकसित देशों की कतार में खड़ा नहीं हो सकता है। विभाग संयोजक नितिन बहल ने बताया कि रोजगार भारती का उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है, क्योंकि नौकरी चाहे प्राइवेट हो अथवा सरकारी, उसकी संख्या सीमित है, परंतु स्वरोजगार असीमित हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर प्रचार प्रमुख विनीत शर्मा ने दी।

कार्यक्रम में रोजगार भारती के कार्यालय प्रमुख रमाशंकर, सचिन महानगर प्रचारक पश्चिम, मंजीत नगर प्रचारक, शशिकांत, नवीन सक्सेना नगर संयोजक रोजगार भारती, नंदकिशोर, कमल, मुकुल, महेश्वर गौड़ आदि उपस्थित थे ।
- डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को हिंदी गौरव और राजे को इतिहास शिरोमणि सम्मान - April 24, 2025
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024