Agra, Uttar Pradesh, India.आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नटरांजलि थिएटर आर्ट्स द्वारा आयोजित सातवें अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में आज काइरो, इजिप्ट के कलाकारों के साथ शिल्पग्राम के निकट रंगस्थली होटल ताज हवेली में प्राचीन कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरि ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन एवं नटराज पूजन किया। तत्पश्चात् इजिप्ट के कलाकारों को रक्षासूत्र बांध कर, रोली, चन्दन का टीका लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर महेश शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथियों में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बाधवा, डॉ प्रशांत चाहर, महेश कर्दम, गुरमीत स्वीटी कालरा, संजय अरोरा, पंकज गुप्ता उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि महेश शर्मा ने कहा कि शहरवासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि विदेशों की संस्कृति की झलक हम अपने शहर में देख पायेंगे। साथ ही कहा कि आगरा के प्रख्यात समाजसेवी महोत्सव के मुख्य संरक्षक डॉ विजय किशोर बंसल के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय कलाकार ब्रजभोग का भी आनंद ले सकेंगे।
इस कार्यक्रम में टीम नटरांजलि से लालाराम तैनगुरिया, मंच प्रबंधक रोहित कत्याल, स्वागतअध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा, मोहित कत्याल, भावना जादौन, डॉ वीना कौशिक,टोनी फास्टर,मालती चंदेल आदि उपस्थित रहे।
संयोजक अलका सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कला साहित्य एवं संस्कृतियों का आदान प्रदान करना है। अत:आज पहली बार विदेशी कलाकारों ने समस्त कलाओं के देवता नटराज का पूजन एवं भूमि पूजन किया।
इजिप्ट की टीम के डायरेक्टर मोहम्मद अशरफ एवं टीम ने भारतीय संस्कृति की भरपूर प्रशंसा की।
स्वागत अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति अतिथि देवो भव:अर्थात अतिथि देवता स्वरूप है। उन्हें अतिथिरूपी देव समझ सेवा-सत्कार करना एक महान कार्य है। अतिथि देवाे भव:के तर्ज पर आगरा की जनता भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले अपील की हैं।
- आगरा पुलिस की संवेदनहीनता: नाबालिग की मौत के बाद भी अछनेरा पुलिस ने आरोपी को छोड़ा, डिजिटल सबूतों को किया दरकिनार - January 29, 2026
- मूड ऑफ द नेशन 2026: देश में मोदी लहर बरकरार, आज चुनाव हुए तो NDA 350 के पार! - January 29, 2026
- चंडीगढ़ मेयर चुनाव: बीजेपी के सौरभ जोशी बने नए मेयर, ‘आप’ और कांग्रेस को दी करारी शिकस्त - January 29, 2026