यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं। 17 मार्च को स्नेक वेनम रेव पार्टी कराने के आरोप में फंसे एल्विश को नोएडा पुलिस ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के बाद एल्विश यादव दो दिन जेल में बिता चुका है। बता दें कि शुरूआती दो दिनों तक उसे क्वारंटीन सेल में रखा गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। जेल प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान एल्विश ने यह स्वीकार किया कि वह राहुल सहित सभी गिरफ्तार आरोपियों से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिला था और उनसे परिचित था।
क्या है पूरा मामला
मेनका गांधी के एनजीओ ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ ने नोएडा में एक पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर उपलब्ध कराने के लिए यादव और पांच अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की। उन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें उन्होंने यादव को एक रेव पार्टी आयोजित करने और कोबरा जहर लाने के लिए कहा।
एल्विश यादव को सपेरों सहित पांच अन्य लोगों के साथ मनोरंजक उपयोग के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के लिए वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम और आईपीसी की धारा 120 ए (आपराधिक साजिश) के तहत गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने पांच गिरफ्तार आरोपियों राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के कब्जे से सांप बरामद किए।
-एजेंसी
- Agra News: जिलाधिकारी ने किया उर्वरक गोदामों का औचक निरीक्षण, खाद वितरण में पारदर्शिता के दिए सख्त निर्देश - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए कड़े निर्देश - September 19, 2025
- जतस्या ध्रुवम मरणम: सीरत कपूर को मिला JD चक्रवर्ती का साथ और सराहना - September 19, 2025