केन्द्र और प्रदेश के इस निर्णय से किसान, व्यापारी और उपभोक्ताओं को भारी लाभ

केन्द्र और प्रदेश के इस निर्णय से किसान, व्यापारी और उपभोक्ताओं को भारी लाभ

NATIONAL POLITICS REGIONAL

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राणा प्रताप सिंह सिकरवार ने कहा- आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

Agra (Uttar Pradesh, India) भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राणा प्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि यूपी की योगी सरकार ने मंडी शुल्क पूरी तरह हटा लिया है। किसानों की उपज सीधे खरीदने पर भी मंडी शुल्क नहीं देना होगा। इससे किसानों और व्यापारियों में खुशी की लहर है। हर कोई उत्तर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट कर रहा है।

इंस्पेक्टर राज पर लगाम

उन्होंने कहा कि अगर मिल संचालक किसान की उपज को खरीद करता है तो किसान को कोई मंडी शुल्क नहीं देना होगा और ना ही मंडी के लाइसेंस की आवश्यकता होगी । इस आदेश के बाद एक तरफ किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नया विकल्प मिला है वहीं व्यापारी व मिल संचालक के उत्पाद की लागत कम होने का रास्ता भी खुल गया है। एक और खास बात ये है कि अब इंस्पेक्टर राज पर भी लगाम कसेगी। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों में एक अहम निर्णय ये भी था। गजट में कहा गया है कि कृषि उत्पादों की सीधी खरीद करने वाले व्यापारी और मिल संचालकों को अब मंडी शुल्क देय नहीं होगा। इस आदेश का सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।

किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी

श्री सिकरवार ने कहा है कि भारत सरकार के निर्णय पर मुख्यमंत्री योगी जी के सरकार द्वारा आदेश जारी करने के पश्चात  उपभोक्ता को भी सस्ते मूल्य पर खाद्य पदार्थ और कृषि उपज प्राप्त होने का रास्ता साफ हो गया है। किसानों को मंडी के भाव से कुछ अच्छी कीमत मिल संचालकों से मिल सकेगी। राणा प्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि सरकार का नया आदेश व्यापारी और मिल संचालकों केा बड़ी राहत प्रदान करेगा। मंडी स्थापना का उद्देश्य और शुल्क का प्रावधान भी तभी तक था जब खरीदार मंडी परिसर की सुविधाओं का उपभोग करे। सीधी खरीद में मंडी शुल्क का कोई औचित्य ही नहीं था। इस नए निर्णय से किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा। 

आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में कदम

उन्होंने बताया कि मंडी परिसर से बाहर काम करने वाले सभी व्यापारी दुकानदार, फैक्ट्री मालिक, मिल मालिक, किसान आदि सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए इस निर्णय और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में अनुपालन से सभी को काम और व्यापार करना आसान हो जाएगा। श्री सिकरवार ने विश्वास व्यक्त किया है कि यह अभूतपूर्व निर्णय प्रधानमंत्री के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

खाद्य वस्तुओं की लागत घटेगी

श्री सिकरवार ने बताया कि किसी भी वस्तु पर कर उसकी लागत को बढ़ा देती है, जिसका खामियाजा आखिर में उपभोक्ता को अधिक कीमत चुकाकर भुगतना पड़ता है। मिल संचालक से मंडी शुल्क हटने के बाद इसके उत्पाद आटा, मैदा, सूजी, दाल, चावल, खाद्य तेल आलू इत्यादि सब्जियों की लागत भी घटेगी, जिससे बाजार में इसकी कीमतें कम होंगी। पूरा देश अब एक ट्रेड एरिया हो गया है  और किसान भाई अब कहीं भी अपनी उपज बेच सकते हैं। अन्य खाद्यान के साथ साथ आलू को भी अब एसेंशियल कमोडिटी एक्ट से हटा दिया गया है।    

इन्होंने दी बधाई

मंडी शुल्क हटाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को बधाई देने वालों में भाजपा नेता बहादुर सिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा  बिल्लोच कुमार चौहान, सर्वेंद्र कुमार परमार प्रधान, हरीश कुमार चौहान. चौधरी अजब सिंह, चौधरी सोनवीर सिंह, नरेंद्र सिंह रामकुमार, उदयवीर सिंह,  हरी केशव सिंह, शिव शंकर शर्मा, श्याम बाबू शर्मा, मुन्ना सिंह, विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार तोमर विकास सिकरवार प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *