Agra (Uttar Pradesh , India)। जनपद में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए एल-2 /3 फैसिलिटी वाले सरकारी क्षेत्र के 200 बेड संचालित हैं। भविष्य में बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को दृष्टिगत जनपद के कुछ और डेडीकेटिड कोविड-19 हॉस्पिटल प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है। इसके संचालन हेतु स्वैच्छिक आधार पर ऐसे वालंटियर्स की आवश्कता है, जो कोविड -19 अस्पतालों में जनता की अगली 100 दिन में मात्र 21 दिन की सेवा हेतु या आवश्कता अनुसार तैयार हों।
यह है ज़रूरी मानव संसाधन हेतु पदों का विवरण
मेडिकल स्टाफ में ऐंसटेथिस्ट, फिज़िशियन एवं जनरल ड्यूटी डॉक्टर्स।
पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ में स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट एवं लैब टेक्नीशियन।
चतुर्थ श्रेणी में वार्ड वाय/आया एवं सफाई कर्मचारी की सरकार को वालंटियर्स के रूप में जरूरत है।
अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
डॉ. वीरेंद्र भारती, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी
पता – सीएमओ कार्यालय, सेंट्रल जेल के पास, हलवाई की बगीची, आगरा.
मोबाइल नंबर – 9837334301
ईमेल – [email protected]
इच्छुक लोग यहाँ भेजें अपना विवरण
इच्छुक लोग अपना नाम , पिता का नाम , मोबाइल नंबर , अर्हता पद एवं पता मोबाइल नंबर – 9454419030 पर व्हाट्सऐप संदेश के माध्यम से 14 जून, 2020 को प्रातः 10 तक भेज सकते हैं।
- NEET SS 2023 की तारीखों में संशोधन, परीक्षा अब नई तारीखों पर होगी - September 19, 2023
- UPSSSC PET Exam: तिथि घोषित, सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे - September 19, 2023
- SBI में 6 हजार से अधिक पद रिक्त, आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर - September 18, 2023