3.20 लाख घरों में डस्टबिन पहुंचाने का अभियान शुरू

HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

महापौर नवीन जैन ने तीन तरह की डस्टबिन वितरित कीं, साथ में दी महत्वपूर्ण जानकारी
Agra (Uttar Pradesh, India)। विश्व पर्यावरण दिवस World environment day के उपलक्ष्य में महापौर नवीन जैन Mayor Naveen jain के नेतृत्व में शुक्रवार से निशुल्क डस्टबिन वितरण Free Dustbin distribution अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के पहले दिन वार्ड 75, आवास विकास स्थित कैम्प कार्यालय पर निशुल्क डस्टबिन वितरण का आयोजन किया गया। कैंप कार्यालय पर डस्टबिन लेने पहुंचे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग Social distancing के साथ एक गोल घेरे में खड़ा साथ एक गोल घेरे में खड़ा किया गया उसके बाद समय पर हाउस टैक्स जमा करने वाले सभी गृह स्वामियों को महापौर द्वारा तीन तरह के डस्टबिन निःशुल्क दिए गए।

सही निस्तारण हो कूड़े का
डस्टबिन वितरण से पूर्व महापौर नवीन जैन ने सभी लोगों को आगरा नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने की दिशा में किए जा रहे कार्य प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि शहर को साफ और सुंदर बनाने की जितनी जिम्मेदारी नगर निगम की है उतनी ही जिम्मेदारी आप शहरवासियों की है। महापौर ने तीन तरह के डस्टबिन में किस तरह कूड़ा संग्रह करना है उसकी जानकारी देते हुए बताया कि नीले डस्टबिन में सूखा कूड़ा, हरे डस्टबिन में गीला कूड़ा और लाल डस्टबिन में संक्रमित कूड़ा डालना है। जब कूड़ा एकत्रित करने के लिए आपके दरवाजे पर निगम की गाड़ी पहुंचे तो गाड़ी में उसी प्रकार से अलग-अलग डस्टबिन में आपको आपको पूरा डालना है ताकि कूड़े का सही तरह से निस्तारण किया जा सके।

गृहकर जमा करने पर 10 फीसदी छूट
महापौर नवीन जैन ने बताया कि शहर के 3 लाख 20 हजार घरों में डस्टबिन पहुंचाने का कार्य शुरू किया है। सभी गृह स्वामी समय पर अपना हाउस टैक्स जमा करा दें उसके बाद ही यह तीन तरह के डस्टबिन आप निशुल्क ले सकते हैं। इस समय हाउस टैक्स जमा करने पर 10% की छूट भी दी जा रही है। महापौर ने लोगों से यह अपील की कि डस्टबिन में कूड़ा डालने का ही कार्य करें किसी अन्य कार्य में इन डस्टबिन का प्रयोग न करें।

कर जमा करें और डस्टबिन लें
पार्षद सुषमा जैन ने बताया कि वार्ड 75 में निशुल्क डस्टबिन वितरण का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। जिन गृह स्वामियों ने अभी तक अपना हाउस टैक्स जमा नहीं किया है वे आवास विकास कैंप कार्यालय पर हाउस टैक्स जमा करा कर डस्टबिनों को ले सकते हैं। इस मौके पर यूपी होम्योपैथी बोर्ड के सदस्य डॉ. पार्थसारथी शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध भदौरिया, मंडल महामंत्री श्रीकांत शर्मा, मनीष अग्रवाल भूरी सिंह राजपूत, मोहनी शर्मा, अंशु भटनागर, नरेश राजपूत, सुधीर चौबे, संध्या माहौर, रेनू यादव, एफएसआई राघवेंद्र सिंह, सफाई नायक अजय कुमार और कर विभाग की टीम मौजूद रही