कोविड-19 के कारण हो चुकी हैं छह मौतें, 214 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी
Mathura (Uttar Pradesh, India)। कान्हा की नगरी मथुरा में एक बार फिर कोरोना बम फूटने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या प्रशासन के लिए भी मुश्किल खड़ी करती जा रही है। अब तक जिले में 96 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं, जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
शुक्रवार को मिले केस
बता दें कि शुक्रवार को 8 नए मामले सामने आए हैं । छाता में एक ही कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 6 व्यक्तियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। गुरुनानक नगर शिव ताल कुंड मथुरा निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। साथ ही थाना हाईवे क्षेत्र के गोवर्धन रोड स्थित बनी अस्थाई जेल में बंद जमुनापार अलीपुर निवासी एक 44 वर्षीय व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आई।
60 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
अब तक लिए गए कुल नमूनों की संख्या 4122 है। वही मरीजों की नेगिटिव रिपोर्ट 3767 आयी है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज 96 हो गए हैं। अगर बात की जाए लंबित रिपोर्ट की तो 214 नमूनों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। इसके साथ ही 60 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर जा चुके है। मरने वालों की संख्या 6 पहुंच गई है। कुल एक्टिव केस 30 हैं।