मरीजों को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी
चयनित 10 मरीजों को इंसुलिन इंजेक्शन भी दिए जाएंगे
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. आगरा विकास मंच द्वारा विश्व मधुमेह दिवस पर निःशुल्क डायबिटीज जांच महाशिविर और प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। महाशिविर में न केवल मरीज देखे जाएंगे बल्कि उनकी सभी प्रकार की जांच भी निःशुल्क होंगी। यह महाशिविर पूरे तीन दिन चलेगा। स्थान है- डॉ. बीके अग्रवाल की क्लीनिक जगदंबा मेडिकेयर सेंटर, जयपुर हाउस, आगरा। तारीख है- 14 नवम्बर। समय है- प्रातः 9 से 1 बजे तक।
इस संबंध में डॉ. बीके अग्रवाल के क्लीनिक पर पोस्टर का विमोचन किया गया। शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने आग्रह किया कि मधुमेह में रोगी डॉ. बीके अग्रवाल के यहां 10 से 13 नवम्बर तक अपना पंजीकरण करा लें ताकि 14 नवंबर के शिविर में कोई परेशानी न हो। 14 नवम्बर को डॉक्टर बी के अग्रवाल एवं मंच के अन्य डॉक्टर मरीजों को निःशुल्क देखेंगे। सभी जांचें निःशुल्क होंगी। 15 और 16 नवंबर को सभी रोगियों को जांच रिपोर्ट के साथ पुनः सहित जगदंबा मेडिकेयर सेंटर पर सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे के बीच देखा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर मधुमेह से बचाव हेतु दवाई लिखी जाएगी।
जाने-माने फिजीशियन डॉ. बीके अग्रवाल ने बताया कि ब्लड शुगर जांच (खाली पेट आएं), न्यूरोपैथी (वीपीटी) यानी नसों की जांच, पैरों की वैस्कुलर डॉप्लर जांच (एबीआई), ईसीजी, डाइबिटीज रैटिनोपैथी (आँख की जांच) निःशुल्क की जाएंगी। साथ ही मरीजों को बताया जाएगा कि इंसुलिन क्यों और कैसे लगाएं। डायबिटीज रोग संबंधी पुस्तिका वितरित की जाएगी ताकि हर कोई जागरूक हो सके। उन्होंने बताया कि चयनित 10 मरीजों को इंसुलिन के इंजेक्शन निःशुल्क दिए जाएंगे।
इस अवसर पर डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. अरुण जैन, महामंत्री सुशील जैन, प्रवक्ता संदेश जैन, कमलचंद जैन, सीए अरुण अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025