sonpal rss prahcarak

भारत का एक मात्र गौ विज्ञान अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र गौ ग्राम परखम मथुरा में तैयार, RSS Chief डॉ. मोहन भागवत 28 नवम्बर को करेंगे लोकार्पण, दीनदयाल धाम में तैयारियां शुरू

NATIONAL

Live Story Time

Mathura, Uttar Pradesh,  Bharat, India. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (RSS chief Dr Mohan Bhagwat) 28 नवम्बर को दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र, दीनदयाल गऊ ग्राम परखम, फरह, मथुरा (Deendayal Cow Science Research and Training Centre,  gau gram parkham, farah, Mathura) का लोकार्पण करेंगे। यह देश का सबसे बड़ा एक मात्र गौ विज्ञान अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र है। इस संबंध में दीनदयाल धाम फरह मथुरा में फरह खंड की बैठक अयोजित की गई। बता दे कि संघ के क्षेत्र प्रचारक महेन्द्र जी इस प्रोजेक्ट की निगरानी स्वयं कर रहे हैं।

बैठक में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति दीनदयाल धाम के निदेशक सोनपाल सिंह,  प्रांत प्रमुख धर्म जागरण समन्वय बृज प्रांत दिनेश लावानिया, विभाग संपर्क प्रमुख मथुरा विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मनीष गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में भारतवर्ष के 14 प्रान्तों से अतिथि आ रहे हैं। उनके स्वागत सत्कार और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। मंडल व ग्राम पंचायत स्तर पर प्रमुख तय किए गए। कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सरसंघचालक मोहन भागवत के कार्यक्रम में फरह क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।

बैठक में चंद्रशेखर जिला प्रचारक, राम खंड प्रचारक, सत्य प्रकाश खंड कार्यवाह, नरेंद्र सह खंड कार्यवाह, महीपाल जिला महामंत्री भाजपा, पारस ठाकुर जिलाध्यक्ष भारतीय किसान संघ, सुरेश तरकर उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, आदर्श मिश्रा, पोहप सिंह, राकेश तरकर, राज दर्शन पचौरी,  क्षेत्रीय ग्राम प्रधान एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मथुरा के गऊ ग्राम परखम में दिखेगा गऊ माता का दमखम, RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत करेंगे लोकार्पण, पढ़िए अचरज में डालने वाली जानकारी

Dr. Bhanu Pratap Singh