यूपी सरकार किसानों को दे रही 52500 रुपए, तुरंत करें आवेदन, नोट करें फोन नंबर और वेबसाइट

यूपी सरकार किसानों को दे रही 52500 रुपए, तुरंत करें आवेदन, नोट करें फोन नंबर और वेबसाइट

NATIONAL

 

आगरा। भूमि संरक्षण अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त कृषक भाईयों को सूचित किया जाता है कि खेत तालाब योजना वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जाति के कृषकों के अवशेष लक्ष्य के अन्तर्गत कृषक द्वारा अपनी निजी भूमि में तालाब खुदवाने पर शासन द्वारा 50 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य किया गया है।

ये होगा तालाब का आकार

तालाब का आकार 22मी.X 20मी.X 3मी.का होगा। इसमें कृषक मछली पालन एवं फसलों की सिंचाई करने हेतु पानी एकत्र कर सकते हैं। तालाब की कुल लागत रू. 105000.00 रू. है, जिसका 50 प्रतिशत अनुदान रू. 52500.00 का भुगतान डी.बी.टी.के माध्यम से सीधे कृषक के बैंक खाते में किया जायेगा। तालाब खुदवाने का कार्य ट्रैक्टर / जे.सी.बी.से किया जायेगा। तालाब खुदवाने के स्थान पर जे.सी.बी.लगते ही प्रथम किस्त रू. 26250.00 कृषक के खाते में तुरन्त भेज दी जायेगी। शेष धनराशि पूर्ण तालाब खुदवाने एवं पक्का इनलैट बन जाने पर शीघ्र भुगतान कर दी जायेगी।

कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत अनुसूचित जाति के कृषक भाईयों से अनुरोध है कि वह कृषि विभाग की बेबसाइट www.agriculture.up.gov.in के ओप्सन “यन्त्र / खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकालें पर क्लिक कर जनसेवा केन्द्रों या स्वयं खेत तालाब बुकिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर योजना का लाभ उठा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं. 8950743014 एवं 8303701382 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh