dr keshav malhotra agra

अगर इंटरकोर्स के समय दर्द है तो तुरंत बताएं, घुट-घुट कर जीवन न बिताएं

HEALTH

‘लुक इन टू द फ्यूचरऑब्स गायनी, वूमन हैल्थ रीजनरेटिव गायनेकोलॉजी एंड जेनेटिक्स सम्मेलन का दूसरा दिन

Agra, Uttar Pradesh, India. महिलाओं से जुड़ी तमाम ऐसी समस्याएं हैं जो बड़ी बीमारी में बदल जाती हैं। इन्हें रोका जा सकता है, लेकिन शर्म और झिझक के चलते महिलाएं किसी से बात नहीं करतीं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर वे बात करें तो ऐसी बीमारियों को रोका जा सकता है बल्कि वे कुछ भी नहीं हैं। जैसे इंटरकोर्स के समय दर्द होता है तो तत्काल चिकित्सक की सलाह लें। देर करेंगी तो मुश्किल हो सकती है।

 

लुक इन टू द फ्यूचर विषय पर चल रहा सम्मेलन

इंडियन सोसायटी ऑफ एस्थेटिक एंड रीजनरेटिव मेडिसिन (इनसर्ग) द्वारा फोग्सी यंग टेलेंट प्रमोशनल कमेटी, जेनेटिक्स कमेटी के सहयोग से ऑब्स गायनी, वूमन हैल्थ रीजनरेटिव गायनेकोलॉजी एंड जेनेटिक्स सम्मेलन 26 से 28 अगस्त 2022 तक फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है। इसकी थीम लुक इन टू द फ्यूचर है। इस थीम के जरिए महिलाओं से जुड़ी उन समस्याओं या रोगों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश है, जो भविष्य में विकराल रूप ले सकते हैं और समाधान अभी खोजे जाने की जरूरत है।

 

एस्थेटिक गायनेकोलॉजी का भविष्य

सम्मेलन के दूसरे दिन तकनीकी सत्र सुबह आठ बजे से शुरू हुए। सोसाइटी कीं उपाध्यक्ष और उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल कीं निदेशक डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने भारत में एस्थेटिक गायनेकोलॉजी के भविष्य पर बात की। कहा कि न सिर्फ निजी बल्कि सरकारी क्षेत्र के अस्पतालों में भी अब यह सुविधा शुरू की जाने लगी है। यह एक सुपर स्पेशियलिटी डिवीजन है, जिसका उद्देश्य महिलाओं की निजी स्वास्थ्य समस्याओं का निवारण करना है। ऐसी समस्याओं में स्ट्रेस यूरिनरी इनकंटीनेंस, संबंध बनाने में परेशानी, योनि के रास्ते से शरीर के हिस्से का बाहर आना, फीमेल जेनिटल म्यूटिलेशन आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।

dr keshav malhotra
चिकित्सक सम्मेलन को संबोधित करते एम्ब्रियोलोजिस्ट डॉ. केशव मल्होत्रा

मूत्र असंयम पर क्या करें

डॉ. प्रीति जिंदल ने स्टेªस यूरिनरी इनकंटिनेंस के नॉन इनवेसिव उपचार के बारे में बताया। कहा कि प्रथम दृष्टया मूत्र असंयम पर ऐसे उपचार पर ध्यान देना चाहिए जिसमें किसी सर्जिकल या इनवेसिव प्रोसीजर की जरूरत नहीं होती। डॉ. अर्चना वर्मा और डॉ. कविता बापट ने एक डिस्कशन में महिलाओं की निजी समस्याओं पर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय जानी।

 

गुणसूत्रों की खराबी या असंतुलन पुरुष बांझपन का एक बड़ा कारण

एंब्रियोलॉजिस्ट डॉ. केशव मल्होत्रा ने महिला और पुरुष दोनों में ही बांझपन के कुछ आनुवांशिक कारणों पर प्रकाश डाला। साथ ही यह भी बताया कि उनका निदान और उपचार कैसे किया जाता है। कहा कि आनुवांशिक विकार डीएनए में परिवर्तन के कारण होते हैं जो एक या एक से अधिक जीन को प्रभावित कर सकते हैं। कुछ मामलों में ये विकार आपको अपने माता-पिता से विरासत में मिले हो सकते हैं। पुरूषों के आनुवांशिक कारणों पर नजर डालें तो गुणसूत्रों की खराबी या असंतुलन पुरुष बांझपन का एक बड़ा कारण हो सकता है।

 

आयोजन अध्यक्ष और उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि मूत्र का बार-बार रिसना, योनि का सूखापन, खुजली का बार-बार होना, गर्भाशय का बाहर खिसकना, संभोग में दर्द या तकलीफ जैसी समस्याएं महिलाओं को लग सकती हैं, लेकिन वे इनके बारे में बताती नहीं हैं। जब तकलीफ हद से पार होती है तो पता चलता है लेकिन देर हो चुकी होती है। इससे अच्छा है कि बात करें क्योंकि इन सभी समस्याओं का इलाज मौजूद है और बहुत एडवांस है। मामूली दवाओं से भी रोग ठीक हो जाते हैं।

doctors in conference
doctors in conference में ग्रुप फोटो तो बनता है

ऑब्स एंड गायनी की जेनेटिक टेस्टिंग में कैसे आगे बढ़ें ?

डॉ. मंदानिकी प्रधान और डॉ. नीहारिका मल्होत्रा की मध्यस्थता में एक पैनल डिस्कशन हुआ जिसका विषय था कि ऑब्स एंड गायनी की जेनेटिक टेस्टिंग की दिशा में आगे कैसे बढ़ा जाए। इसके दो मुख्य बिंदु थे कि एक चिकित्सक के लिए जेनेटिक परीक्षण कराना किन परिस्थितियों में जरूरी हो जाता है और दूसरा कि मरीजों में जानकारी का अभाव एक बड़ी बाधा है। वे जानते ही नहीं कि यह जेनेटिक परीक्षण उन्हें भविष्य की किन बड़ी मुश्किलों से बचा सकते हैं। इसलिए जानकारी होना जरूरी है। अपने चिकित्सक से बात करें। सर गंगाराम हॉस्पिटल कीं डॉ. वेरोनिका अरोड़ा, डॉ. वेनी थापर, डॉ. आरती चितकारा, डॉ. रिजू, डॉ. पूनम गोयल, डॉ. सुप्रिया आरवारी, डॉ. सरिता अग्रवाल, डॉ. प्रेरणा, डॉ. आराधना द्विवेदी, डॉ. सीमा वार्ष्णेय आदि पैनलिस्ट थे।

 

तकनीकी ज्ञान का आदान-प्रदान

तकनीकी सूत्रों के अलावा दिन भर में कई पैनल डिस्कशन हुए जिसमें जेनेटिक सिंड्रोम के सीजेरियन कैस की चुनौतियां, प्रीनेटल स्क्रीनिंग, एनर्जी बेस्ड डिवाइसिज, एसयूआई सर्जरी के मैनेजमेंट, नॉन इनवेसिव सैक्सुअल रेज्युवेनेशन आदि मुख्य टॉपिक थे। पैनल डिस्कशन डॉ. सेल्विाप्रिया, डॉ. कविता गौतम, डॉ. सीता पाल, डॉ. गिरीश माने, डॉ. मिलिंद शाह, डॉ. विद्या पंचोली, डॉ. रागिनी अग्रवाल, डॉ. जेबी शर्मा, डॉ. करिश्मा, डॉ. जयरानी कामराज, डॉ. मनिंदर आहूजा, डॉ. लीला व्यास की मध्यस्थता में हुए।

 

शर्म और झिझक के कारण बीमारी न छुपाएं

सोसायटी कीं अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. रागिनी अग्रवाल ने बताया कि एस्थेटिक और रीजनरेटिव गायनेकोलॉजी एक विशाल क्षेत्र है। महिलाओं की ऐसी बीमारियों या समस्याओं को लेकर जिनके बारे में वह शर्म और झिझक की वजह से परिवार में किसी को नहीं कहतीं और लंबे समय से इन बीमारियों के साथ जीती रहती हैं। ऐसे में होता यह है कि कई बार बीमारी नियंत्रण से बाहर चली जाती है और बात जीवन मरण तक पहुंच जाती है।

doctors
चिकित्सक सम्मेलन को संबोधित करने वाली चिकित्सक।

अंधविश्वास और पर्दाप्रथा हावी

उपाध्यक्ष डॉ. लीला व्यास ने बताया कि आज भी समाज में प्रचलित अंधविश्वास और बीमारी पर पर्दा डालने की प्रथा हावी है। महिलाएं स्वतंत्र होकर निर्णय नहीं ले पातीं और समस्याओं का समय पर इलाज नहीं करातीं। यौन रोगों के बारे में तो वह बात तक नहीं करतीं।

 

महिलाओं को नवजीवन देने की क्षमता

फोग्सी की अध्यक्ष डॉ. शांता कुमारी ने बताया कि रीजनरेटिव एंड कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगी। इस तरह की समस्याओं से पीड़ित महिलाएं विशेषज्ञों को अपनी निजी परेशानियों से अवगत कराकर इन सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का लाभ लेंगी। यह सेवाएं ग्रसित महिलाओं को नवजीवन प्रदान करेंगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh