घर-घर संपर्क के दौरान सांसद बघेल और भानु महाजन ने कही अनोखी बात

घर-घर संपर्क के दौरान सांसद बघेल और भानु महाजन ने कही अनोखी बात

HEALTH NATIONAL POLITICS REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)

केंद्र सरकार के एक वर्ष एवं योगी सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सांसद श्री एस पी सिंह बघेल एवं महानगर अध्यक्ष  भानु महाजन ने परिवार सम्पर्क अभियान की शुरुआत बूथ नम्बर 147, जयपुर हाउस के घरों  में पत्रक बाँट कर की।

70 साल से लंबित कार्य पूरे किएः सांसद बघेल

 सांसद बघेल   ने बताया कि मोदी  ने  अपने शासनकाल में  जो फैसले लिए हैं उससे देश  आत्मनिर्भर बनेगा और देश के विकास में योगदान करेगा। जो भी वादे अपने घोषणा पत्र में किए थे  धारा 370 और 35ए,आयुष्मान भारत योजना, राम मंदिर, तीन तलाक़,वन रैंक वन पेन्शन, सर्जिकल स्ट्राइक इस बात के जीते जागते उदाहरण हैं। सभी मुद्दे विगत 70 साल से लंबित थे लेकिन मोदी जी ने करोड़ो भारतीयों की भावनाओं को समझा और उन सभी वादों को पूरा करके जनता का विश्वास जीता है।  प्रधानमंत्री  मोदी  एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी जी के निर्णयों ने देश की जनता को इस महामारी से  लड़ने में सशक्त बनाया है । प्रधानमंत्री  द्वारा 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर राहत पैकेज में समाज के हर वर्ग का ख़्याल रखा गया है।

युवाओं को रोजगार मिलेंगेः भानु महाजन

महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने बताया कि आज आगरा महानगर के सभी 22 मंडलों में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की अध्यक्षता में परिवार सम्पर्क अभियान शुरू किया गया। 1 जून से 15 जून तक परिवार संपर्क अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी  द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए लिखा गया पत्र व उत्तर प्रदेश सरकार की 3 साल की उपलब्धियों का पत्रक प्रत्येक बूथ पर केवल 2 कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर पहुंचाया जाएगा। स्वदेशी को प्राथमिकता देते हुए मोदी सरकार ने वोकल फ़ोर लोकल के माध्यम से स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देना के आह्वान किया है, जिसके माध्यम से देश आत्मनिर्भर बनेगा और युवाओं को भरपूर रोज़गार के अवसर मिलेंगे।

किसने कहां संपर्क किया उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ. जी एस धर्मेश ने ताज मंडल में, प्रदेश मंत्री  अंजुला महौर ने छावनी मंडल में, महापौर नवीन जैन ने दयालबाग मंडल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने गोपेश्वर मंडल में , योगेन्द्र उपाध्याय ने दक्षिण विधानसभा में, राम प्रताप सिंह चौहान ने खन्दौली मंडल में, नगेंद्र प्रसाद दुबे (गामा जी) ने राजपुर मंडल में पत्रक बाँट कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाया।  अभियान में मुख्य रूप से महामंत्री जे डी शर्मा, मंत्री राजीव लवानिया, महानगर मीडिया प्रभारी सुमित उपाध्याय, ज्ञानेंद्र कुलश्रेष्ठ, रमाशंकर गोयल,भरत शर्मा, अजब सिंह, राजवीर सिंह धाकर, अमित सिंह, आदि उपस्थित रहे।

1 thought on “घर-घर संपर्क के दौरान सांसद बघेल और भानु महाजन ने कही अनोखी बात

  1. Pingback: News: Breaking News, National news,Sports News, Business News and Political News | livestory time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *