यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC ने सिविल सर्विस परीक्षा के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल (UPSC CSE 2022) जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार मेन परीक्षा में सफल हुए थे और पर्सनैलिटी टेस्ट में हिस्सा लेने वाले हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इंटरव्यू शेड्यूल (UPSC CSE Interview Schedule) चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि ऑफिशियल नोटिस के अनुसार 21 दिसंबर 2022 को मेन परीक्षा में चयनित 1,026 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू की तारीख जारी की गई थी और अब आयोग ने अन्य 918 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है। इंटरव्यू शेड्यूल के अनुसार 918 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू 13 मार्च से 21 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप बाय स्टेप तरीके की मदद से इंटरव्यू शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
इन स्टेप्स का करें इस्तेमाल
स्टेप 1- पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर What’s New के सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- सेक्शन पर क्लिक करने के बाद इंटरव्यू शेड्यूल के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके इंटरव्यू का शेड्यूल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 5- अंत में इसे चेक करें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।
- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम - September 28, 2025
 - NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
 - यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023