यूपी संस्कृत संस्थानम् कराएगा संस्कृत में यूपीएससी की फ्री कोचिंग, देगा छात्रवृत्त‍ि – Up18 News

यूपी संस्कृत संस्थानम् कराएगा संस्कृत में यूपीएससी की फ्री कोचिंग, देगा छात्रवृत्त‍ि

Education/job

लखनऊ। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् की तरफ से यूपीएससी की फ्री कोचिंग की घोषणा हुई है. खास बात यह है कि छात्रों को संस्कृत में तैयारी कराई जाएगी. इस संबंध में यूपी संस्कृत संस्थानम् की तरफ से एक नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कोचिंग करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी.

यूपीएससी की फ्री कोचिंग के लिए क्लासेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलेंगी. इस कोचिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुत छात्रों को 31 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में सिविल सर्विस परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी. इसके लिए क्लासेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलेंगी. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 1 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया है. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsanskritsansthanam.in पर जाना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

UP Free IAS Coaching ऐसे करें अप्लाई

रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsanskritsansthanam.in पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन’ के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद ‘यूपीएसएस सिविल कोचिंग परीक्षा (पांचवें सत्र 2023-24) में पंजीकरण के लिए क्लिक करें’ वाले ऑप्शन पर जाएं.
अगले पेज पर परीक्षार्थी मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन होने के बाद प्रिंट ले लें.

कौन ले सकता है एडमिशन?

UPSC की कोचिंग संस्कृत में वही कर सकते हैं जिन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर संस्कृत को चुना है. बता दें कि यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए छात्रों को एक लैंग्वेज और ऑप्शनल सब्जेक्ट का विकल्प मिलता है. इसमें जिन्होंने संस्कृत भाषा को चुना है वो कोचिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

किसे मिलेगा स्कॉलरशिप?

यूपी संस्कृत संस्थानम् की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, फ्री कोचिंग के साथ-साथ स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. कोचिंग में जिन छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी होगी उन्हें 3000 रुपये हर महीने स्कॉलरशिप दी जाएगी. बता दें कि इस कोचिंग का परिणाम बेहत अच्छा रहा है. यहां से UP PCS परीक्षा में अब तक 13 अभ्यर्थी चयनित हो चुके हैं. वहीं, UPSSSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भी 13 छात्र पास हुए हैं.