UP Heavy Rain Alert : यूपी (UP) में भी बारिश कहर बनकर टूट रही है। प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से घनघोर बारिश हो रही है। जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश के निचले इलाकों में पानी भरने लगा है और बाढ़ की स्थिति पैदा होने लगी है। इस बीच वर्षा जनित हादसों में जानमाल को भी व्यापक क्षति पहुंची है। खबरों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
पिछले 24 घंटे में बारिश ने यूपी (UP) पर कुदरत का जबरदस्त कहर बरपा है। भारी बारिश के साथ – साथ जगह-जगह आकाशीय बिजली भी गिरी है। इसके अलावा अतिवृष्टि होने की भी खबर है। प्रदेश राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने इन घटनाओं की पुष्टि की है। कुमार के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 17, पानी में डूबने से 12 और अतिवृष्टि से 5 लोगों की मौत हुई है।
किन जिलों में कितनी मौतें ?
प्रदेश सरकार के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बलिया, आगरा, उन्नाव,बागपत व इटावा में आकाशीय बिजली गिरने से एक-एक, कन्नौज, कानपुर देहात व गाजीपुर में दो-दो और मैनपुरी में 4 लोगों की मौत हुई है। संत कबीर नगर में एक, बदायूं में दो, बरेली में 4 और रायबरेली में पांच लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई है। इसी प्रकार अतिवृष्टि से मुजफ्फरनगर में दो, एटा, कौशांबी व कन्नौज में एक-एक लोगों की मौत हुई है।
सीएम योगी ने किया मुआवजे का किया ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रदेश में वर्षा जनित हादसों में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। आपदा राहत कोष (Disaster Relief Fund) से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
- आगरा के शाहगंज में हादसा: मकान की आरसीसी सीढ़ियां गिरीं, मां-बेटे समेत तीन घायल, दो की हालत गंभीर - October 26, 2025
- Agra News: छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा हुए सख्त, 27 से 31 अक्टूबर तक खुलेगा पोर्टल, छात्रों को मिलेगा दोबारा आवेदन का मौका - October 25, 2025
- जयपुर हाउस आगरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात - October 25, 2025