National chamber agra

नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल की 100 दिन में 100 से अधिक उपलब्धियां, है न अचरज वाली बात, पढ़िए विस्तार से, देखें वीडियो

BUSINESS

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स उत्तर प्रदेश आगरा के अध्यक्ष राजेश गोयल की 100 दिन में 100 से अधिक उपलब्धियां हैं। न्यू मार्केट जीवनी मंडी स्थित चैम्बर भवन में उन्होंने पत्रकारों को बुलाया। अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा- हम दिल्ली और लखनऊ जाने के लिए तैयार हैं। कुछ काम हो गए हैं। कुछ पर आदेश हुए हैं। कुछ होने वाले हैं। सरकार का औद्योगीकरण के प्रति सकारात्मक रुख है। सकारात्मक बहार है। हाल यह है कि लखनऊ में बैठे अधिकारी हमें फोन करके पूछ रहे हैं कि क्या करना है।

राजेश गोयल ने बातचीत के दौरान गजब का उत्साह दिखाया। उन्होंने किसी पर भी आरोप लगाने के स्थान पर अपनी बात रखी। अपने प्रयासों से अवगत कराया। होटल जेपी पैलेस में तीन दिन भारतीय उद्योग व्यापार सम्मेलन किया था। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव अवनीश कुमार अवस्थी आए थे। उन्हें हमने जो ज्ञापन दिया था, उस पर कार्यवाही चल रही है। अधिकारी फोन करके हमसे फीडबैक ले रहे हैं। जल्दी ही सकारात्क परिणाम आएंगे।

नेशनल चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी के संबंध में अधिकारियों को आदेश आ गया है। हम उद्योगों के साथ-साथ अम जनता की समस्याओं पर भी ध्यान दे रहे हैं। राजेश गोयल ने कहा कि जीवनी मंडी वाटर वर्क्स रोड का वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने पर बातचीत हुई है। आशा है जल्दी ही सकारात्मक परिणाम निकलेंगे। उन्होंने बताया कि एमजी रोड के व्यवसायी मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर परेशान हैं। उनकी मांग है कि मेट्रो लाइन भूमिगत हो। नेशनल चैम्बर उनके साथ है। संजय प्लेस में उनका धरना-प्रदर्शन प्रस्तावित है। हमारी टीम उनके साथ रहेगी।

प्रेस वार्ता में उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, पूर्व अध्यक्ष शलभ शर्मा, सदस्य/प्रकोष्ठ चेयरमैन नीरज अग्रवाल, अम्बा प्रसाद गर्ग, अशोक गोयल, रितेश गोयल, सचिन सारस्वत, गोपाल खंडेलवाल, मनोज कुमार गुप्ता, विनय मित्तल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

rajesh goyal agra
पत्रकारों से बातचीत करते नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल एवं अन्य पदाधिकारी।

ये हैं प्रमुख बातें

  1. आगरा में अधिकाधिक सोलर ऊर्जा का उपयोग का व्यय।
  2. ग्रीन गैस लिमिटेड के एमडी के साथ सभी वरिश्ठ अधिकारियों की बैठक। जहां लाइन है वहां नये कनेक्शन देने शुरू कर दिए गए हैं।
  3. सेन्ट जोन्स कॉलेज पर रेलवे पुल का चौड़ीकरण कार्य स्वीकृत होकर जल्द षुरु होगा।
  4. विद्युत नियामक आयोग में पुरजोर तरीके से विरोध करने पर बिजली की रेटों में कोई वृद्धि नहीं होगी।
  5. सिकन्दरा रजवाहा पर जलाशय बनाने के लिये कमेटी का गठन।
  6. कामायनी पर अंडर पास के लिये फाइनल कमेटी का गठन।
  7. एसीएस महेश गुप्ता जी से बिजली सम्बन्धी काफी समस्याओं के निवारण के मीटिंग का आयोजन एमडी आफिस में।
  8. आगरा में इंटरनेशनल आलू अनुसन्धान केन्द्र की घोशणा सांसद राजकुमार चाहर जी के नेतृत्व में हो गई है।
  9. साइबर क्राइम व वसीयत पर बड़ा कार्यक्रम सभी सदस्यों के किया गया।
  10. नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों का अभिनन्दन समारोह का आयोजन।
  11. तीन दिवसीय औद्योगिक एवं व्यापार सम्मेलन को होटल जे. पी. में आयोजन जो आगरा के उद्योगों को गति प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा।
  12. केन्द्रीय एवं प्रदेश के मंत्रियों के साथ विस्तृत चर्चा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहाकार एवं मुख्य सचिव से विशेश बातचीत।
  13. विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के साथ बैठक के दौरान एसीपी छत्ता को बुलाया गया था। इसमें जो समस्याएं रखी गयीं थी, उसके अनुसरण में एसीपी छत्ता ने 8.07.2023 को चैम्बर के साथ बैठक बुलाई।
  14. मास्टर प्लान पर भेजी गई आपत्तियों को पुनः सुनने का आदेश जारी हुआ।
  15. 42 नये सदस्य चैम्बर से जुड़ चुके हैं।
  16. मंडलायुक्त और विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक जिसमें विभिन्न कार्यों पर रिपोर्ट मांगी है।
  17. मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा के साथ बैठक। संजय प्लेस के व्यापारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस होंगे।
  18. विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के साथ बैठक की गयी। इसमें फाउण्ड्री नगर एवं नुनिहाई औद्योगिक क्षेत्रों, यमुना पार क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। डॉ. धर्मपाल सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में एसीपी छत्ता को अवगत किया। एसीपी छत्ता ने छत्ता थाना में उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ एक बैठक की।
  19. सिकन्दरा एवं गुरु का ताल के मध्य कट खोलने एवं अन्डरपास/फ्लाई ओवर बनने के लिये टीम द्वारा मौके पर 2 बार सर्वेक्षण किया गया।
  20. फाउण्ड्री नगर में बन रहे इण्डस्ट्रीज कम्प्लेक्स के बाद एक और काम्प्लेक्स बनेगा। यह घोशणा सम्मेलन के दौरान यूपीसीडा के सीईओ श्री मयूर माहेश्वरी द्वारा की गयी।
  21. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त 1 से बैठक कर श्रम विभाग की समस्याओं का निस्तारण कराया गया।
  22. यमुना बृज माल गोदाम की समस्याओं हेतु डीआरएम आगरा एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. एस पी सिंह बघेल के साथ बैठक की।
  23. टोरेन्ट के साथ विभिन्न समस्याओं का निस्तारण।

ये है 100 दिन का लेखा-जोखा

दिनांक 01 अप्रैल, 2023 को चैम्बर भवन में हवन एवं पूजा के बाद अध्यक्ष पद का कार्यभार सम्भालते हुए चैम्बर की गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए चैम्बर के संविधान के अनुसार प्रकोष्ठों के गठन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई।

 

दिनांक 03 अप्रैल, 2023 को संविधान के नियमानुसार चुनाव के दौरान जिन समूहों में रिक्तियां रह गई थी, उन्हें पूरा किया गया। समूह सं. 2 में एक पद, समूह सं. 3 में दो पद एवं समूह सं. 4 में 2 पद एवं 3 पदों पर अनुमेलन किया गया। इस प्रकार प्रबन्ध समिति का गठन पूर्ण किया गया।

 

दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को आगरा में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना हेतु विधि एवं न्याय मंत्री श्रीमान किरन रिज्जू जी को पत्र प्रेषित किया गया। सुझाव भी दिया गया कि आगरा कॉलेज का विधि संकाय का विस्तारीकरण कर एनएलयू का दर्जा दिया जाये।

 

दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को प्रबन्ध समिति की बैठक में संविधान के नियमानुसार 2 महत्वपूर्ण समितियों क्रमशः श्री सीताराम अग्रवाल – सदस्यता एवं प्रशासनिक समिति तथा श्री अमर मित्तल – वित्त एवं कार्यक्रम समिति के चेयरमैन नामित किये गये। बैठक में रिक्तपूर्ति एवं अनुमेलन किये गये, सदस्य तथा समिति के चेयरमैनों का परम्परा से हटकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

 

दिनांक 08 अप्रैल, 2023 को आगरा में भूगर्भ जलस्तर के लगातार गिरने पर मंथन हेतु बैठक की गई। आगरा के आस-पास के क्षेत्र में उपयुक्त मात्रा में जल उपलब्ध होने के उपरान्त भी जलस्तर प्रतिवर्ष घट रहा है। चर्चा में यह माना गया कि जल प्रबन्धन सही न होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। जोधपुर झाल के रख-रखाव, आगरा रजवाह के टेल जो शास्त्रीपुरम में है, पर एक अच्छा जलाशय निर्माण करने के सम्बन्ध में, आस-पास में उपलब्ध जलाशयों की ड्रोन मैपिंग कराने के लिए प्रशासन से मांग की गई।

 

दिनांक 10 अप्रैल, 2023 को एडीशनल पुलिस कमिश्नर श्री कशशव कुमार चौधरी से उनके कार्यालय में एक भेंट की गयी। चैम्बर के साथ बैठक करने का वचन दिया।

 

दिनांक 10 अप्रैल, 2023 को शीतगृह एवं इंटीग्रेटेड कोल्ड चैन्स विकास प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रस्तावित फेडरेशन आफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशंस आफ इंडिया द्वारा आगरा में प्रस्तावित कार्यक्रमों को आगरा के औद्योगिक विकास के अनुरूप आयोजित करने में सफलता हेतु रूपरेखा तैयार की गई।

 

दिनांक 12 अप्रैल, 2023 को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अपने 129वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया। इस दौरान बैंक के उपमण्डल प्रबन्धक श्री पंकज जी एवं सहायक मंडल प्रबन्धक श्री बलदेव सिंह पवार एवं अन्य बड़े अधिकारियों से समन्वय हो सका। चैम्बर के सदस्यों को इसका लाभ प्राप्त हो सकता है।

 

दिनांक 14 अप्रैल, 2023 को प्रसिद्ध उद्यमी श्री अमन किर्लोस्कर ने चैम्बर में पधार कर उच्चीकृत चैम्बर भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही किर्लोस्कर समूह में प्रचलित प्रशिक्षण परम्परा से अवगत कराया, जो उद्योगों को आगे ले जाने में मूलमंत्र का कार्य कर सकती है।

 

दिनांक 18 अप्रैल, 2023 को विश्व विरासत दिवस के अवसर पर मांग की गई कि सभी प्रमुख ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्राकृतिक स्थलों पर इंटरप्रिटेशन सेन्टर्स बनने चाहिए। ताकि वहां पहुंचने वाले पर्यटक डिजिटल माध्यम से स्मारकों एवं स्थलों को बारीकी से जान सकें।

 

दिनांक 18 अप्रैल, 2023 को एसोचैम नई दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर श्री इरफान अली के साथ चैम्बर भवन में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें दिनांक 24, 25, 26 को आगरा में यूएई में सेफ जोन के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम (सम्मेलन) की रूपरेखा के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

 

दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को एमएसएमई यूनिटस डवलपमेंट एण्ड एवेयरनेस प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एमएसएमई इकाईयों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न विशयों पर चर्चा हुई।

 

दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को आगरा स्मार्ट सिटी एवं एक्सप्रेस-वे प्रकोष्ठ के चेयरमैन के. सी. जैन के परामर्श पर विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आगरा जनपद में विलायती बबूल उन्मूलन एवं उनके स्थान पर फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने के लिए प्रशासन से मांग की गई ताकि जंगली जानवरों को उपयुक्त संरक्षण मिल सके।

 

दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को वर्तमान में अति महत्वपूर्ण मुद्दों यथा वसीयत (प्रसिद्ध लेखक एवं कानून विषेशज्ञ श्री इन्द्र चन्द जैन द्वारा) एवं बढ़ती साइबर अपराध की प्रवृतियां एवं सुरक्षा (राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा विशेशज्ञ श्री रक्षित टंडन द्वारा) पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम आज के समय में उपयुक्त साबित हुआ।

 

दिनांक 24 अप्रैल, 2023 को यूएई में सेफ जोन के अन्तर्गत कार्यालय खोलकर या इकाई स्थापित कर खाड़ी देशों में व्यापार का विस्तारीकरण करने हेतु एक विस्तृत जानकारी सम्मेलन के माध्यम से दी गई। इस सम्मेलन में यूएई के प्रतिनिधि मंडल ने सेफ जोन में निवेश करने के लिए उद्यमियों को आमंत्रित किया और शारजाह सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को विस्तारपूर्वक बताया।

दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को शारजाह के माध्यम से व्यापार के विस्तारीकरण के सम्बन्ध में होटल मुगल में यूएई के प्रतिनिधि मंडल के साथ विभिन्न बी2बी बैठकों का दौर चला।

 

दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को एमएसएमई इकाइयों की जमीनीस्तर पर चुनौतियों को जानने के लिये फिक्की र्के िडप्टी डायरेक्टर मिस्टर देवाषीश पाल एवं इप्सोस की वरिश्ठ अन्वेशक मिस मिताली सिंह के साथ बैठक आयोजित की गयी।

 

दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को पूर्वअध्यक्ष एवं चेयरमैन अनिल वर्मा की अध्यक्षता में आयकर प्रकोष्ठकी बैठक हुई जिसमें 3 मई, 2023 को मुख्य आयकर आयुक्त (एग्जैम्पशन) के आगरा आगमन पर बैठक हेतु परिचर्चा की गई। बैठक की कार्यवाही वृहद जनहित में समाचार पत्रों में प्रकाषित की गयी।

 

दिनांक 27 अप्रैल, 2023 को उ. प्र. विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन के आगरा आगमन पर आर. बी. एस. सभागार में बैठक की गई जिसमें उद्योग एवं व्यापार के हित में महत्वपूर्ण सुझावों एवं व्यवहारिक कठिनाइयों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपा गया।

 

दिनांक 27 अप्रैल, 2023 को चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल गेल गैस इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक श्री अजय कुमार जिन्दल से मिला। जिसमें यह मांग की गई कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार 292 इकाइयों में से जो इकाइयां गैस लेने से वंचित रह गई हैं। उन्हें गैस दी जाये। श्री जिन्दल ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि कांच एवं ढलाई की उन इकाइयों को जो प्रदूशण नियंत्रण में 20 स्कोर तक मेंटेन किये हुए है, गैस हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त एलसी के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई।

 

दिनांक 27 अप्रैल, 2023 को चैम्बर भवन में चेयरमैन दिनेश कुमार जैन की अध्यक्षता में नाचिक प्रकोष्ठकी बैठक की गई। जिसमें इस वर्श प्रकाषित किये जाने वाले अंकों पर विचार किया गया।

 

दिनांक 27 अप्रैल, 2023 को चेयरमैन श्रीकिशन गोयल की अध्यक्षता में श्रम कल्याण प्रकोष्ठकी बैठक हुई जिसमें अत्यावष्यक मुद्दों हेतु श्रम विभाग के वरिश्ठ अधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक आयोजित करने पर विचार किया गया।

 

दिनांक 28 अप्रैल, 2023 को चेयरमैन श्री प्रहलाद कुमार अग्रवाल जी की अध्यक्षता में पर्यटन विकास, हस्तकला एवं एयरपोर्ट प्रकोष्ठकी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगरा के सिविल टर्मिनल शीघ्र निर्माण किये जाने, आगरा से सभी बड़े शहरों एवं सभी पर्यटन स्थलों के लिए उड़ानें प्रारम्भ करने, यमुना नदी में डी-सिल्टिंग करने व नगला पैमा पर रबड चैक डेम का निर्माण करने, ताजमहल एवं अन्य स्मारकों में साॅफ्ट लाइटिंग एवं रात्रि में खोलने, बटेष्वर को विकसित करने आदि विशयों पर चर्चा की गई तथा चैम्बर स्तर से आवष्यक कार्यवाही हेतु कार्य योजना बनाई गई।

 

दिनांक 29 अप्रैल, 2023 को एमएसएमई इकाई विकास प्रकोष्ठके चेयरमैन श्री संजय गोयल एवं अध्यक्ष राजेश गोयल द्वारा माननीय वित्तमंत्री भारत सरकार से पत्र लिखकर मांग की गई कि कोविड-19 के दौरान एमएसएमई इकाइयों को उभारने के लिए दिये गये अतिरिक्त ऋण पर ब्याज माफी की जाये। अतिरिक्त ऋण पर ब्याज लगने से इन इकाइयों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और वे बन्द होने के कगार पर पहुंच गई हैं। अतः राजस्व, अर्थव्यवस्था एवं रोजगार सृजन हेतु इन इकाइयों को जीवित रखा जाये और अतिरिक्त ऋण पर ब्याज माफी की जाये।

नगर निगम प्रकोष्ठके चेयरमैन डा. बब्बू साहनी द्वारा इस माह में बहुत सक्रिय रुप से कार्य किया गया है। यूपीएसआईडीसी सिकन्दरा एवं फाउण्ड्री नगर में नालियों की सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। सम्पत्तिकर के अनाप-सनाप बिलों को ठीक कराया जा रहा है।

sitaram agrawal
पत्रकार वार्ता में उपस्थित चैम्बर के पदाधिकारी सीताराम अग्रवाल, सचिन सारस्वत एवं अन्य।

दिनांक 30 अप्रैल, 2023 को कोविड-19 के दौरान एमएसएमई इकाइयों को पटरी पर लाने के लिए सरकार द्वारा एमएसएमई इकाईयों को संजीवनी देने के लिये प्रदत्त अतिरिक्त ऋण पर ब्याज माफी की मांग माननीय वित्त मंत्री भारत सरकार से पत्र द्वारा की गई।

 

दिनांक 01 मई, 2023 को श्रीमती रेनू जौहरी प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (एक्जैम्पशन) के आगरा आगमन पर एक स्वागत बैठक की गयी।

 

दिनांक 03 मई, 2023 को सायं 3 बजे होटल पी. एल. पैलेस में सुश्री ज्योज्सना जौहरी आयकर आयुक्त (एक्जैम्पशन) लखनऊ द्वारा एक आयकर आउटरीच एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रीमती रेनू जौहरी, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (एक्जैम्पशन) नई दिल्ली द्वारा की गई। चैम्बर द्वारा इस कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व किया गया एवं एक प्रतिवेदन प्रेशित किया गया। साथ ही चैम्बर अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान किया गया।

 

दिनांक 05 मई, 2023 को चैम्बर भवन में सायं 4 बजे रेन वाटर हार्वेटिंग एवं वृक्षारोपण पर एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें भूगर्भ जल स्तर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली को पूरी तरह लागू करने, बैट लैंड के बजाय रिजर्वोयर बनाने, ड्रोन मैपिंग कराने, जलाशयों/तलाबों को पुनर्जीवित करने आदि से सम्बन्धित विशयों पर चर्चा हुई एवं कार्ययोजना तय की गई।

 

दिनांक 06 मई, 2023 को को प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जीएसटी में आये नवीनतम बदलावों पर सीए गौरव अग्रवाल द्वारा उद्बोधन दिया गया तथा सिनर्जी हास्पीटल में चैम्बर के सदस्यों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी हास्पीटल के आमंत्रित डाॅक्टरों द्वारा सदस्यों को दी गई। इस बैठक में 4 विभागों द्वारा एक साथ किये जा रहे सर्वेक्षण पर भी विचार मंथन किया गया एवं कार्य योजना तय की गई।

 

दिनांक 06 मई, 2023 को चैम्बर भवन में वित्त एवं कार्यक्रम समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें वर्श 2023-24 के अनुमानित आय-व्यय पर चर्चा की गई।

 

दिनांक 08 मई, 2023 को चैम्बर भवन में सायं 3.30 बजे स्थानीय प्रशासन राज्य एवं केन्द्र सरकार समन्वय तथा होटल एवं रेस्टोरेंट विकास प्रकोष्ठकी एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आॅन लाइन आवेदन की प्रक्रिया सरल करने, मृत्यु उपरान्त लीज डीड में 200 रुपये के स्टाम्प पेपर पर लीज डीड ट्रांसफर किये जाने आदि विशयों पर चर्चा की गई।

दिनांक 08 मई, 2023 को सायं 4 बजे एक बैठक संयुक्त आयुक्त उद्योग के साथ आयोजित की गई। जिसमें न्यू एमएसएमई पाॅलिसी, प्लेज पार्क पाॅलिसी, एमएसएमई फैसिलिटी काउंसिल के तहत रुके भुगतान को कराने, उद्यम पंजीकरण, आॅन लाइन एप्लीकेशन आदि विशयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

 

दिनांक 09 मई, 2023 को चैम्बर भवन में मीडिया एवं सेवा प्रकल्प की एक बैठक हुई। जिसमें 27 मई को सम्भावित सूरसदन में ’’एक शाम अनूप जलोटा के नाम’’ कार्यक्रम की जानकारी दी गई। शीघ्र ही रामलाल वृद्ध आश्रम मे अनुदान, वृहद वृक्षारोपण, मेडिकल कैम्प लगाये जाने, जिसमें दिल्ली कार्पोरेट सेक्टर से चिकित्सक हृदय एवं अन्य बीमारियों की जांच करेंगे, के सम्बन्ध में जानकारियों पर चर्चा हुई।

 

दिनांक 09 मई, 2023 को जैम्स एवं ज्वैलर्स उद्योग विकास प्रकोष्ठकी एक बैठक चैम्बर भवन में सायं 5 बजे हुई। इस बैठक में आभूशण के व्यापार में आ रही कई अहम समस्याओं पर चर्चा हुई। हाॅल मार्किंग अधिनियम की व्यवहारिक कठिनाईयों के सम्बन्ध में उपभोक्ता मंत्रालय को पत्र द्वारा अवगत कराने पर चर्चा हुई।

 

दिनांक 10 मई, 2023 को सायं 4.30 बजे जीवनी मंडी स्थित टोरेंट पावर लि. के कार्यालय, षंकर प्लाजा में मासिक विद्युत षिविर का आयोजन किया गया। इस बैठक में सदस्यों की विभिन्न समस्याओं को नियमानुकूल निस्तारित किया गया।

 

दिनांक 11 मई, 2023 को सायं 5 बजे चैम्बर भवन में खाद्य प्रसंस्करण प्रकोष्ठएवं षीतगृह तथा एकीकृत कोल्ड चैन परियोजना प्रकोष्ठकी संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस उद्योग को आगे बढ़ाने एवं विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु रुपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई।

 

दिनांक 12 मई, 2023 को सायं 5 बजे चैम्बर भवन में टैक्सटाइल्स एवं लैदर एण्ड षू कम्पोनेंटस प्रकोष्ठकी एक बैठक का आयोजन किया गया। आगरा में उपयुक्त मानदंड युक्त टेस्टिंग लैब की स्थापना, सीएफटीआई के साथ तकनीकी उच्चीकरण पर कार्यक्रम किये जाने, मीट एट आगरा में चैम्बर के सदस्यों को स्टाॅल लगाने पर छूट मिलने, टेक्नीकलसेशन में चैम्बर के सदस्यों की भागीदारी, लैदर पार्क की रुकी प्रगति पर अग्रिम कार्यवाही, उद्योग को एनओसी लेने के लिए सिंगल विंडो प्रभावी हो, जूता अनिवार्य आवष्यकताओं में होने के कारण जीएसटी 5 प्रतिशत तक हो, षू कम्पोनेंट के टेक्स कर अनुपात में सुधार आदि पर चर्चा हुई।

 

दिनांक 13 मई, 2023 को सायं 4.30 बजे चैम्बर भवन में जीएसटी एवं बैंकिंग प्रकोष्ठकी सुयंक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें उद्योगों के सतत एवं स्थाई विकास पर मंथन किया गया। वाणिज्य कर द्वारा जीएसटी पंजीकरण के सम्बन्ध में प्रस्तावित जनरल सर्वे के लिये एडिशनल कमीशनर ग्रेड-1 से शीघ्र मुलाकात करने, सर्वेक्षण के दायरे की जानकारी, प्राप्त करने, ई-वे बिल को डिजीटल साक्ष्य के साथ प्रेशित करने, बैंकिंग हैडलिंग चार्जेज कम करने हेतु, बैंक के अधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक करने आदि विशयों में चर्चा हुई।

 

दिनांक 13 मई, 2023 को 5 बजे चैम्बर भवन में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मेयर पद की प्रत्याषी हेमलता दिवाकर को मिली प्रचंड जीत पर बधाईयां प्रेशित की गई।

 

दिनांक 15 मई, 2023 को सायं 5 बजे चैम्बर भवन में एक्सपोर्ट प्रमोशन, फीयो एवं विदेश व्यापार विकास प्रकोष्ठकी एक संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में चर्चा हुई कि शहर, प्रदेश व देश के लिए निर्यात व्यापार जरुरी है। निर्यात व्यापार को बढ़ाने के लिए व्यापारियों में जागरुकता उत्पन्न करने, फीयो के साथ बैठक करने, निर्यात हेतु माल परिवहन के लिए डीएचएल से चैम्बर के नाम यूनिक आई डी लेने, लाॅजिस्टिक कम्पनियों के साथ बैठक करने, निर्यातकों से न्यूनतम चार्ज लेने के लिए बैंकों के साथ बैठक, इंडिया साॅफ्ट 2024 में विदेषी आयातकों को आगरा में आमंत्रित करने आदि पर विस्तृत चर्चा हुई।

 

दिनांक 17 मई, 2023 को चैम्बर का एक प्रतिनिधित्व मंडल जीएसटी एडिशनल कमिशनर ग्रेड-1 श्री आर. के. सिंह से सामान्य सर्वे के सम्बन्ध में मिला। जिसमें एडिशनल कमीशनर ने चैम्बर के प्रतिवेदन पर गम्भीरतापूर्वक विचार किया और जनरल सर्वे के दौरान व्यापारियों का उत्पीड़न न होने देने का आश्वासन दिया।

UP Heavy Rain Alert : 34 मौतों से दहल उठा यूपी, भारी बारिश का कहर जारी, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

दिनांक 17 मई, 2023 को सायं 5 बजे जिलाधिकारी महोदय के आवास पर जल संस्थान की समस्याओं, टोरेंट पावर, दक्षिणांचल, वन विभाग, जी-20 कार्यक्रम, बन्दरों की समस्या पर चर्चा हुई तथा उन्हें चैम्बर में सदस्यों के साथ एक बैठक हेतु आमंत्रित किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल अधीनस्थ को बुलाकर चैम्बर के साथ बैठक करने हेतु कार्यक्रम निर्धारित करने के निर्देश दिये।

 

दिनांक 17 मई, 2023 को सायं 6 बजे चैम्बर भवन में रीयल स्टेट एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डबलवमेंट प्रकोष्ठकी एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगरा विकास प्राधिकरण महायोजना में अधूरे कार्यों से नियोजित विकास प्रभावित होने, शमशाबाद रोड पर विकसित काॅलोनियों में विकास कार्य न होने, अधूरी मास्टर प्लान रोड को पूर्ण किये जाने आदि विशयों पर विस्तृत चर्चा हुई एवं कार्य योजना निर्धारित की गई।

 

दिनांक 18 मई, 2023 को अपरान्ह 2.15 बजे चैम्बर भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त नवनिर्वाचित पार्शद एवं महापौर आगरा का स्वागत एवं 19 मई को प्रस्तावित सम्मान समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।

 

दिनांक 18 मई, 2023 को सायं 3 बजे चैम्बर भवन में एसीपी (ताज सुरक्षा/यातायात) एवं एसीपी हरीपर्वत के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में यातायात एवं विधि व्यवस्था की विभिन्न समस्याओं एवं सुझाव, चोरी की वारदातों, यमुना किनारे रोड पर उपलब्ध स्थल पर वाहन पार्किंग बनाने, सुल्तानगंज फ्लाई ओवर के नीचे मार्ग को खोले जाने, गुरुद्वारा से सिकन्दरा के बीच कट खोले जाने, रुई की मंडी रेलवे फाटक पर पुलिस बल की मानिटरिंग, वाइन/गुफा/माॅडल शाॅप पर पैट्रोलिंग, ताजमहल से जुड़ी यातायात की समस्याओं पर सुझावों सहित विस्तृत चर्चा हुई।

 

दिनांक 18 मई, 2023 को सायं 4.30 बजे चैम्बर भवन में प्राकृतिक प्रकोश्ठ, प्रदूशण नियंत्रण एवं फाउंड्री कास्टिंग प्रकोश्ट की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें फाउंड्री से सम्बन्धित कई समस्याओं एवं गेल इंडिया लि. द्वारा प्रमाणित थर्ड पार्टी एजेन्सी द्वारा जारी मांगें जा रहे ’’फिट फाॅर यूज’’ प्रमाण पत्र पर विस्तृत चर्चा हुई।

 

दिनांक 19 मई, 2023 को द कीयान सलोनी में नवनिर्वाचित पार्शदों एवं मेयर महोदया का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 

दिनांक 19 मई, 2023 को मास्टर प्लान पर भेजी गई आपत्तियों को पुनः सुनने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र द्वारा मांग की गई।

 

दिनांक 20 मई, 2023 को सदस्यता एवं प्रशासनिक समिति की बठक आयोजित की गई।

 

दिनांक 22 मई, 2023 को सायं 4.30 बजे चैम्बर भवन में रेलवे एवं आरटीओ एवं पब्लिक प्रकोष्ठकी एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कुबेरपुर रेलवे स्टेशन पर साइडिंग का सम्पूर्ण विकास होने, आगरा फोर्ट पर इलैक्ट्रीक सीढी सुचारु होने, आगरा कैंट पर विकलांग लोगों के लिए गोल्फ कार्ट के संचालन होने, इनर रिंग रोड के तीसरे हिस्से को शीघ्र पूरा करने, चैराहे से चैराहे तक सिंग्नल में समय के तालमेल किये जाने, आईएसबीटी के सामने फुटओवर ब्रिज निर्माण हेतु, कामायिनी हाॅस्पीटल पर रोड कट (यू-टर्न), प्रदेश सरकार द्वारा इलैक्ट्रिक वाहनों पर घोषित सब्सिडी को लागू करने आदि विषयों पर चर्चा हुई।

 

दिनांक 23 मई, 2023 को नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल नई दिल्ली के उप निदेशक बी प्रभाकर के साथ एक बैठक चैम्बर भवन में सायं 4 बजे आयोजित की गई। इस बैठक में श्री प्रभाकर द्वारा चैम्बर के सदस्यों से जानकारी प्राप्त की कि कोविड-19 के कारण एमएसएमई इकाइयों को पुनप्र्राप्ति में आये हस्तक्षेपों के सहायतार्थ विश्व बैंक से सहायता प्राप्त केन्द्रीय क्षेत्र की योजना के तहत सामरिक निवेश योजना (एसआईपी – स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट प्लान) सरकार को क्या कदम उठाना चाहिए। अध्यक्ष राजेश गोयल ने सुझाव दिया कि आगरा में टीटीजेड होने के कारण यहां कई प्रतिबंध लगे हैं। यहां एकीकृत कोल्ड चेन्स एवं शीतगृह उद्योग, पर्यटन उद्योग, गारमेन्ट टैक्सटाइल्स, सेवा के क्षेत्र में सड़क निर्माण कांट्रेक्टर में सम्भावना है। श्री संजय गोयल ने सुझाव दिया कि कोविड-19 के कारण बुरी स्थिति में पहुंची इकाइयों को संजीवनी देने के लिए सरकार द्वारा अतिरिक्त ऋण उपलब्ध कराया था और इस प्रयास का एमएसएमई इकाइयों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया गया था। किन्तु इस ऋण पर ब्याज लगा दी गई। जिससे एमएसएमई इकाइयों की दशा बदतर होती चली जा रही है। उन्हें आज तक ईएमआई देने में कठिनाई  हो रही हैं। अतः इस अतिरिक्त ऋण पर ब्याज में सरकार द्वारा छूट दी जाती है तो एमएसएमई इकाइयों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। श्री अनूप गोयल ने बताया कि आगरा में कॉमन ईटीपी (एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट) स्थापित किये जाये। जिससे इकाइयों को संचालित करने में आसानी हो। साथ ही हमारे देश में औद्योगिक ऋण पर ब्याज दर अन्य देशों की अपेक्षा अधिक है। हम चाहते हैं कि आगरा में टीटीजेड के कारण यहां के उद्योगों को ब्याज दर में विशेश कटौती की जाये। कोविड-19 के कारण प्रभावित उद्योगों को पटरी पर लाने के लिए चाइना द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया गया। जिससे चीन के उत्पाद लागत मूल्य भारत के उत्पाद लागत मूल्य से कम होने के कारण भारत की एमएसएमई इकाइयों को भारी झटका लगा। हम चाहते हैं कि चीन की तरह हमारी सरकार को एमएसएमई इकाइयों को सहयोग प्रदान किया जाये। आगरा में एमएसएमई इकाई को बढ़ावा देने के लिए आईटी उद्योग उपयुक्त हैं। आगरा में आईटी उद्योग एनसीआर के निकट, यमुना एक्सप्रेस-वे पर पर्याप्त क्षेत्र में स्थान उपलब्ध होने के कारण एवं बेहतर कनेक्टिविटी होने से आगरा एनसीआर के बाद आईटी के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है। नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल के उप निदेशक द्वारा कौशल विकास सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी मांगने पर चैम्बर ने अवगत कराया कि गुणवत्ता की कौशल विकास एजेंसियां आगरा में कम हैं। निजी संस्थाओं को सहायता प्रदान कर गुणवत्ता युक्त कौशल विकास एजेंसियां खोली जा सकती हैं। क्योंकि आगरा में कॉलेज भारी संख्या में स्थापित हैं। पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने सुझाव दिया कि आगरा में सोलर ऊर्जा प्लांट स्थापित किये जाने के वर्षों से प्रयास किये जा रहे हैं। आगरा को 2008 में देश का द्वितीय सोलर सिटी केन्द्र सरकार द्वारा घोषित किया गया था। रिन्यूएबल एनर्जी की यहां पर काफी संभावनाएं हैं। अतः टीटीजेड में नेट मीटरिंग लागू की जाये और हर कोल्ड स्टोरेज को सोलर पावर प्लांट दिया जाये। इसके लिए सरकार द्वारा शीतगृहों को सोलर प्लांट लगाने पर छूट प्रदान की जाये।

 

दिनांक 23 मई, 2023 को सायं 5 बजे चैम्बर भवन में पोस्ट एण्ड टेलीकाॅम प्रकोष्ठ की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रॉड बैंड एवं फाइवर ब्रॉड कनेक्शन की योजनाओं पर चर्चा हुई। डाक विभाग द्वारा विदेषी रजिस्ट्रर्ड पोस्ट में अनावश्यक कागजात का मांगा जाना, स्पीड पोस्ट का कई क्षेत्रों में न बांटा जाना आदि विषयों पर चर्चा हुई।

 

दिनांक 24 मई, 2023 को सायं 5 बजे चैम्बर भवन में लीगल अफेयर्स प्रकोष्ठकी एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सीए एवं अधिवक्ताओं ने भाग लिया। उद्योग एवं व्यापार को विभिन्न विभागों की समस्याओं के निस्तारण हेतु विभिन्न विभागों से सम्बन्धित प्रोफेशनल/अधिवक्ताओं के साथ कार्ययोजना पर चर्चा हुई। जिससे विभिन्न विभागो द्वारा उद्यमियों और व्यापारियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से कैसे निजात मिले और उद्योग एवं व्यापार को सुचारु रूप से चलाया जा सके, इस पर कोई कारगर कार्ययोजना बन सके।

 

दिनांक 25 मई, 2023 को चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल द्वारा रेलवे महाप्रबन्धक श्री सतीश कुमार एवं माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री एस पी सिंह बघेल तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ हरीपर्वत एवं सेंट जोंस चैराहे के मध्य रेलवे पुल के चैड़ीकरण के लिये किये गये निरीक्षण में सहभागिता की। इस अवसर पर पूर्वअध्यक्ष सीताराम अग्रवाल भी उपस्थित थे। यह विशय चैम्बर द्वारा मंडलीय उद्योग बन्धु की बैठक में उठाया गया था। जिसमें मंडलायुक्त महोदय ने रेलवे एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किये थे।

 

दिनांक 25 मई, 2023 को चैम्बर में सायं 5 बजे स्मार्ट सिटी एवं औद्योगिक विकास प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर निगम के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था। बैठक में गृहकर में भेजे गये गलत बिलों एवं अधिनियम के अनुसार नियमावली में विसंगतियों पर चर्चा की गई। बैठक में करदाताओं ने मांग की कि गलत बिल बनाने वाले अधिकारी की जवाबदेही होनी चाहिए। नियमावली में से विसंगतियों को दूर करने हेतु राजनेतिक एवं न्यायपालिका स्तर पर कार्यवाही की जाये। नगर निगम के जोनल अधिकारी विजय कुमार ने गलत बिलों को बिना किसी उत्पीड़न के सही किये जाने का आश्वासन दिया।

 

दिनांक 26 मई, 2023 को चैम्बर अध्यक्ष श्री राजेश गोयल द्वारा 3 दिवसीय भारतीय उद्योग एवं व्यापार सम्मेलन में माननीय उप मुख्यमंत्री महोदय श्री बृजेश पाठक जी को लखनऊ में आयोजन समिति के साथ आमंत्रित किया। इस औद्योगिक सम्मेलन के कार्यक्रम के घोशणा पत्र का विमोचन माननीय उपमुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

 

दिनांक 27 मई, 2023 को होटल पी. एल. पैलेस में उत्तर प्रदेश शहरी विकास मंत्री श्री ए. के. शर्मा जी से भेंट की। भूखण्ड फ्री होल्ड किये जाने एवं गृहकर की विसंगतियों के सम्बन्ध में चर्चा की। प्रस्तावित 3 दिवसीय औद्योगिक सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। मंत्री महोदय ने सम्मेलन हेतु ’’पुरातन सामथ्र्य के साथ नये भारत’’ के व्यापक प्रचार-प्रसर एवं ओडीओपी को अधिक प्रोत्साहन देने पर जोर दिया। सम्मेलन के निमंत्रण को स्वीकार किया।

 

दिनांक 27 मई, 2023: प्रैस क्लब आगरा द्वारा मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें चैम्बर अध्यक्ष श्री राजेश गोयल द्वारा मीडिया को सहयोग प्रदान किया था। प्रेस क्लब आगरा द्वारा चैम्बर के प्रयासों की सराहना की गई तथा इस हेतु प्रेस क्लब के पदाधिकारी श्री विवेक कुमार जैन (पंजाब केसरी) ने चैम्बर भवन में आकर 27.05.2023 को अध्यक्ष श्री राजेश गोयल को प्रतीक चिन्ह भेंट कर चैम्बर को सम्मानित किया।

 

दिनांक 29 मई, 2023 को सदस्यता एवं प्रशासनिक समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 3 नये सदस्यों को सदस्यता प्रदान करने के लिये स्वीकृति हेतु प्रबन्ध समिति को अग्रसारित किया गया। अधिकृत प्रतिनिधि के नाम परिवर्तन, पता परिवर्तन, संविधान परिवर्तन, फर्म का नाम परिवर्तन, सदस्यता समाप्ति एवं सदस्यता बहाली के विभिन्न आवेदनों को जांच कर स्वीकृति हेतु अग्रसारित किया गया।

 

दिनांक 29 मई, 2023 को बृजक्षेत्र में (मथुरा, वृन्दावन, गोकुल, आगरा, बटेश्वर) में बनारस में गंगा विलास की तर्ज पर यमुना-रिवर क्रूज बनाने के लिए माननीय मंख्यमंत्री महोदय को मांग पत्र प्रेशित किया गया। उनसे निवेदन किया गया कि उ0 प्र0 ट्यूरिज्म पाॅलिसी 2022 में वर्णित बृज आध्यात्मिक सर्किट के रुप में चिन्हित किया गया है। जो हमारी इस मांग को सम्पूर्ण रुप से आवृत करता है। इस मांग को समाचार पत्रों में मुखिर किया गया।

 

दिनांक 31 मई, 2023 को यूपी नेडा आगरा के परियोजना अधिकारी पी. एन. पांडेय के साथ चैम्बर भवन में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल द्वारा किया गया। इस बैठक में सोलर प्लांट लगवाने के सम्बन्ध में नवीनतम जानकारी प्रदान की गई।

दिनांक 01 जून, 2023 को श्रीमती मीनाक्षी लेखी केन्द्रीय संस्कृत राज्य मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली से आगरा आगमन पर एक भेंट की। साथ ही बृजक्षेत्र में महोत्सव आयोजित हो एवं बृज साहित्य एकादमी की स्थापना हो की मांग की और एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।

दिनांक 01 जून, 2023 को को चैम्बर भवन में कर्मचारी भविश्य निधि संगठन के प्रवर्तन अधिकारियों के संग बैठक हुई। चैम्बर ने मांग की कि बिना ठोस साक्ष्य के फैक्ट्री में निरीक्षण नहीं किया जाये।

 

दिनांक 02 जून, 2023 को गुरुद्वारा से सिकन्दरा के मध्य कामायनी हास्पीटल के आगे कट खोले जाने एवं दीर्घ कालीन जाम की समस्या से निजात पाने के लिए अंडर पास/फ्लाई ओवर बनाने के सम्बन्ध में उपाध्यक्ष मनोज बंसल की अध्यक्षता में डीसीपी यातायात के साथ निरीक्षण किया गया।

 

दिनांक 03 जून, 2023 को 5 जून, 2023 को विष्व पर्यावरण दिवस पर संदेश देने के लिए पोस्टरों का विमोचन किया गया और इन संदेषों के माध्यम से शासन प्रशासन के समक्ष आगरा के पर्यावरण को बचाने एवं सुधारने के लिए कई मांग रखी।

 

दिनांक 03 जून, 2023 को चैम्बर भवन में प्राकृतिक गैस के उपयोग पर चर्चा की गई। जिसमें पीएनजीआरबी के दिशा निर्देशों के अनुसार गैस उपभोक्ता इकाई को फिटफाॅरयूज सर्टीफिकेट लेने के सम्बन्ध में गेल इंडिया द्वारा प्रमाणित थर्ड पार्टी एजेन्सी के साथ विस्तृत चर्चा हुई।

 

दिनांक 03 जून, 2023 को चैम्बर के उपाध्यक्ष मनोज बंसल की अध्यक्षता में गुरुद्वारा से सिकन्दरा के मध्य अन्डरपास तथा यू टर्न बनाने के सम्बन्ध में मंडलायुक्त महोदय द्वारा गठित टीम द्वारा डीसीपीटी श्री अरुण चन्द के साथ निरीक्षण किया गया।

 

दिनांक 05 जून, 2023 को अध्यक्ष राजेश गोयल एवं कंज्यूमर एफेयर्स प्रकोष्ठचेयरमैन मनोज कुमार गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उद्यमियों एवं व्यापारियों के प्रति ग्राहकों द्वारा की जाने वाली शिकायतों एवं ग्राहकों को मूल्य के बराबर गुणवक्ता की वस्तु मिलने पर चर्चा की गई। बैठक में यह भी चर्चा की गई की उद्यमियों, व्यापारियों एवं ग्राहकों का उत्पीड़न न हो। इस सम्बन्ध में एक जागरुकता कार्यक्रम कंज्यूमर फोरम के साथ करेंगे। जिससे उद्यमी, व्यापारी एवं ग्राहक में भ्रमपूर्ण स्थितियां भी दूर हों।

 

दिनांक 06 जून, 2023 को व्यापारी सम्मेलन के दौरान आर बी एस काॅलेज में अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल माननीय उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी से मिला। आगरा के सम्पूर्ण विकास हेतु विभिन्न औद्योगिक एवं व्यापारिक विषयों पर चर्चा की गई।

 

दिनांक 07 जून, 2023 को चैम्बर भवन में सायं 4.30 बजे अध्यक्ष राजेश गोयल एवं शीतगृह प्रकोष्ठ के चेयरमैन अजय गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें शीतगृह उद्योग की विभिन्न समस्याओं जैसे जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित लाइसेंस षुल्क एवं नवीनीकरण शुल्क में तीन गुना तक वृद्धि प्रदूषण एवं खाद्य सुरक्षा विभाग, अग्निशमन विभाग से एन.ओ.सी., शीतगृहों के डूबे हुए पैसे को निकालने आदि पर चर्चा की गई।

 

दिनांक 07 जून, 2023 को मीडिया एवं सेवा प्रकल्प के चेयरमैन संदेश कुमार जैन की अध्यक्षता में श्रीराम लाल वृद्ध आश्रम सिकन्दरा में सभी 330 व्यक्तियों को बृजभोग की चाट एवं भोजन का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश गोयल का 53वां जन्मदिवस भी मनाया गया।

 

दिनांक 08 जून, 2023 को चैम्बर भवन में सायं 4.30 बजे अध्यक्ष राजेश गोयल एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं वृक्षारोपण प्रकोष्ठ के चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक में आगरा के पर्यावरण एवं जलसंकट पर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें सुझाव दिये गये कि आगरा के जंगलों में विलायती बबूल के स्थान पर देसी फलदार वृक्ष लगाये जायें। भूगर्भ जलस्तर में वृद्धि लाने के लिए यमुना नदी में डीसिल्टिंग कराई जाये। चैम्बर द्वारा बुके के स्थान पर इनडोर प्लांट अतिथियों के सम्मान में दिये जाये। सिकन्दरा रजवाह के अन्त पर जलाशय बनाया जाये।

 

दिनांक 09 जून, 2023 को प्रशासन स्तर पर घटित जिला पर्यावरण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्रीमान मणिकानन्दन जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में डीएफओ अखिलेश पांडेय मौजूद थे। अध्यक्ष राजेश गोयल ने पर्यावरण संरक्षण हेतु चैम्बर से भरपूर सहयोग प्रदान करने की बात कही।

 

दिनांक 09 जून, 2023 को उपाध्यक्ष मनोज बंसल एवं मंडलायुक्त महोदय द्वारा गठित समिति के साथ गुरुद्वारा से सिकन्दरा के मध्य लगने वाले जाम की समस्या के समाधान पर सर्वेक्षण किया गया। इस सर्वेक्षण में डीसीपी यातायात अरुण चन्द, इंसपेक्टर बृजेश पाठक, एआरटीओ प्रवर्तन श्रीमती वंदना सिंह एवं एनएचएआई के साइड इंजीनियर मन्नान खान, रेजीडेंट कम हाईवे इंजी. बृजेश कुमार, सहायक हाईवे इंजीनियर लोकेश शर्मा द्वारा कट खोले जाने एवं फ्लाई ओवर बनाये जाने पर अपने सुझाव दिये गये।

 

दिनांक 09 जून, 2023 को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विकास प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई एवं अग्रिम कार्यवाही के लिए सुझाव प्रेशित किये गये।

 

दिनांक 10 जून, 2023 को महिला उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की एक बैठक 5.30 बजे चैम्बर भवन में आयोजित की गई। इस प्रारम्भिक बैठक में आपसी परिचय एवं महिला उद्यमता को आगे बढ़ाने पर कई चर्चाएं हुई। यह भी निर्णय हुआ की शीघ्र एक प्रसांगिक विषय पर किसी अधिकारी के साथ बैठक की जायेगी।

 

दिनांक 10 जून, 2023 को होटल पी एल पैलेस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें तीन दिवसीय भारतीय औद्योगिक व्यापार सम्मेलन की विस्तृत जानकारी तथा एक ब्रोशर जारी किया गया।

 

दिनांक 11 जून, 2023 को रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं वृक्षारोपण प्रकोष्ठ चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल और आगरा स्मार्ट सिटी प्रकोष्ठ चेयरमैन के. सी. जैन की संयुक्त अध्यक्षता में सिकन्दरा रजवाह टेल शास्त्रीपुरम एवं जोधपुर झाल का अवलोकन किया गया। दोनों स्थलों पर जलसंचय हेतु शास्त्रीपुरम में जलाशय बनाने एवं जोधपुर जलाशय में सुधार करने के लिए अपनी विचार व्यक्त किये गये। टीम में वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना, सदस्य सुशील बंसल एवं पर्यावरणविद् अंकुश दुबे सम्मिलित थे।

 

दिनांक 12 जून, 2023 को चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में पर्यावरण, प्राकृतिक ऊर्जा का उपयोग एवं ग्रीन आर्केटेक्ट अनुराग खंडेलवाल ने उद्यमियों को जागरूक किया और बताया कि सर्वप्रथम उद्योग को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। इस हेतु भविश्य के लिए एक रोड मेप बनाने की आवष्यकता है। जिसकी शुरुआत एनर्जी आडिट के द्वारा की जानी चाहिए। कार्बन उत्सर्जन कम करने पर सरकार द्वारा कार्बन क्रेडिट के रुप में प्रोत्साहन दिया जाता है। सस्टेनेविल एनर्जी को सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया जाये।

 

दिनांक 12 जून, 2023 को न्यू राजामंडी स्थित सुराना भवन में 17 जून, 2023 को प्रस्तावित एक शाम अनूप जलौटा के नाम कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया।

 

दिनांक 13 जून, 2023 को 4.30 बजे चैम्बर भवन में अध्यक्ष राजेश गोयल एवं व्यापार प्रकोष्ठ चेयरमैन राजीव अग्रवाल की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। व्यापार बढ़ाने में कौन सी समस्याएं आडे आ रही हैं, उन पर चर्चा की गई। घने बाजारों में यातायात एवं माल परिवाहन की कमी से व्यापारिक गतिविधियों में परेशानी, यमुना ब्रिज माल गोदाम, कुबेरपुर साइडिंग पर श्रमिकों के लिए बैठने व पेयजल की समस्या, खाद्य सुरक्षा विभाग से लाइसेंस 5 साल के स्थान पर 1 वर्ष का किये जाने से प्रतिवर्ष लाइसेंस में नवीनीकरण की समस्या, एम. जी. रोड पर भविष्य में एलिवेटेड रोड के मद्देनजर यातायात की सम्भावनाओं आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।

 

दिनांक 14 जून, 2023 को प्रदेश सरकार द्वारा सभी प्रकार के वाहनों पर 5 वर्ष के चालान निरस्त किये जाने का निर्णय लिया है। किन्तु आरटीओ विभाग द्वारा आॅन लाइन पोर्टल पर इन्हें निरस्त नहीं किये गये हैं और कहा जा रहा है कि न्यायालय में मामले लम्बित हैं। न्यायालय के आदेश के बाद ही पोर्टल पर निरस्त होंगे। चैम्बर ने अनुरोध किया है कि सरकार के इस निर्णय को जनहित में विभाग द्वारा स्वीकार किया जाये। न्यायालय के नाम पर उलझाया न जाये।

 

दिनांक 15 जून, 2023 को लीगल एफेयर्स आयकर एवं जीएसटी प्रकोष्ठ की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चेक बाउंस में धारा 138 में आ रही परेशानियों, राजस्व संहिता 2006 की धारा 80 की घोषणा किये जाने, आयकर अधिनियम में 43बी की समस्याओं के लिए, सीबीडीटी चेयरमैन से मुलाकात करने, लम्बित फेसलेस अपील के डिस्पोजल, सीपीसी पर रिड्रेसल सेल के गठन किये जाने, भारतीय औद्योगिक व्यापार सम्मेलन में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग किये जाने आदि विशयों पर विस्तृत चर्चा हेतु।

 

दिनांक 16 जून, 2023 को 3 दिवसीय भारतीय औद्योगिक व्यापार सम्मेलन होटल जे. पी. पेलेस में शुरू हुआ। उद्योगों के पुरातन वर्तमान एवं भविष्य पर चिन्ता व्यक्त की गई। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री अवनीश अवस्थी मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग, चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल आदि रहे। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि यूपी सीडा के सीईओ श्री मयूर माहेश्वरी द्वारा घोषणा की गई कि फाउंड्री नगर में बन रहे फ्लैट्स इण्डस्ट्रीज काम्प्लेक्स के बाद आगरा में एक और कॉम्प्लेक्स बनेगा। श्री अवनीश अवस्थी ने जानकारी प्रदान की कि उद्योग लगाये जाये, 72 घंटे में मिलेगी एनओसी, एक हजार दिन तक कोई सत्यापन नहीं होगा। यह समय सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मिलेगा।

 

दिनांक 17 जून, 2023 को सम्मेलन के द्वितीय दिवस पर उद्योगों के प्रदूषण पर चर्चा हुई। नेशनल चैम्बर द्वारा धार्मिक पर्यटन बनाये जाने पर बड़ी सम्भावनाओं को बताया। उद्घाटन सत्र में उ0 प्र0 के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, नीरी के मुख्य वैज्ञानिक एन. के. गोयल आदि मुख्य रूप से थे।

 

दिनांक 17 जून, 2023 को सायं 7 बजे से सूरसदन में मीडिया एवं सेवा प्रकल्प प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रसिद्ध एवं पदमश्री अनूप जलौटा द्वारा भक्ति सांध्या की प्रस्तुति दी गयी।

 

दिनांक 18 जून, 2023 को सम्मेलन के तृतीय दिवस के अवसर पर माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, यूपी केबिनेट मंत्री श्रीमान योगेन्द्र उपाध्याय, चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल, एफमेक के अध्यक्ष श्री पूरन डाबर आदि उद्घाटन सत्र में मौजूद रहे। सभी राजनेताओं ने नोएडा की तर्ज पर आगरा के विकास, आई टी पार्क, नक्षत्रशाला के प्रस्ताव, एम. जी. रोड पर 5 किलोमीटर भूमिगत मैट्रो ट्रेक आदि विषयों पर विस्तृत उद्बोधन दिये। आयोजन समिति के पूरन डाबर व राजेश गोयल ने बताया कि तीन दिन में सात सत्र हुए। जिनमें पर्यटन, फुटवियर, कोल्ड चेन, ज्वैलरी, गारमेंट सहित 20 से अधिक उद्योगों पर मंथन हुआ है।

 

दिनांक 18 जून, 2023 को केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री भारत सरकार श्रीमती मीनाक्षी लेखी से एक भेंट के दौरान आगरा शहर सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं आध्यात्मिक केन्द्र की तरह विकसित होने, बनारस की तर्ज पर सुबह-ए-आगरा के नाम सामूहिक कार्यक्रम में यमुना आरती, शास्त्रीय संगीत एवं योग प्रारम्भ किये जाने के सम्बन्धित विस्तृत चर्चा हुई।

 

दिनांक 20 जून, 2023 को श्रम कल्याण प्रकोष्ठ की एक बैठक चैम्बर भवन में सायं 3.30 बजे आयोजित की गई। इसमें कर्मचारी भविष्य निधि के अधिकारियों द्वारा फर्जी शिकायतों पर निरीक्षण किये जाने पर चर्चा हुई। तय हुआ कि कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त से साथ एक बैठक की जाये।

 

दिनांक 21 जून, 2023 को रेलवे प्रकोष्ठ की एक बैठक सायं 4 बजे चैम्बर भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में सीडब्ल्यूसी द्वारा रेलवे के नियमों के विरुद्ध सभी साइडिंग पर अपनी लेबर से लोडिंग अनलोडिंग कराने हेतु जारी टेंडर नोटिस पर विस्तृत चर्चा हुई तथा कार्ययोजना तय की गई।

 

दिनांक 22 जून, 2023 को श्री राजेश गोयल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 श्री विनीत गुप्ता से मिला। जिसमें उद्यमियों को आ रही परेशानियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। भविष्य निधि आयुक्त ने उद्यमियों का उत्पीड़न न होने का आश्वासन दिया और चैम्बर के साथ बैठक किये जाने का भी आश्वासन दिया।

 

दिनांक 22 जून, 2023 को चैम्बर भवन में 3.30 बजे मासिक विद्युत शिविर का आयोजन किया गया। इस बैठक में टोरेंट पावर के वरिष्ठ अधिकारी एवं दक्षिणांचल का एक अधिकारी मौजूद रहे। टोरेंट पावर से सम्बन्धित सभी समस्याओं को शीघ्र नियमानुकूल निस्तारित किये जाने का आश्वासन टोरेंट पावर द्वारा दिया गया। दक्षिणांचल की समस्याओं हेतु आगामी बैठक में किसी सक्षम अधिकारी के उपस्थित होने की मांग की गई।

 

दिनांक 24 जून, 2023 को अध्यक्ष श्री राजेश गोयल की अध्यक्षता में चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल महेश कुमार गुप्ता अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं चेयरमैन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत सिभाग, उ0 प्र0 शासन के आगरा आगमन पर एक शिष्टाचार भेंट की। विद्युत वितरण में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में एक प्रतिवेदन सौंपा। श्री गुप्ता द्वारा सारी समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना और शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। दक्षिणांचल के एमडी श्री अमित किशोर ने शीघ्र चैम्बर के साथ बैठक किये जाने का आश्वासन दिया।

 

दिनांक 24 जून, 2023 को सायं 4.30 बजे चैम्बर भवन में निर्विरोध निर्वाचित जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन प्रदीप भाटी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। श्री प्रदीप भाटी जी ने चैम्बर को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

 

दिनांक 24 जून, 2023 को ग्रीन गैस लि. के एमडी श्री जे. पी. सिंह अपने अधिकारियों के साथ चैम्बर में अध्यक्ष श्री राजेश गोयल एवं पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल से मिले तथा अपने अधिकारियों का पद एवं जिम्मेदारी सहित परिचय कराया और चैम्बर के सुझाव, शिकायतों पर शीघ्र संज्ञान लेने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। चैम्बर की मांग पर जहां लाइन बिछी हुई हैं वहां तत्काल कनेक्शन देने के निर्देश दिये।

 

दिनांक 27 जून, 2023 को को होटल ग्राण्ड टी फतेहाबाद रोड आगरा में अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस का आयोजन संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री अनुज कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्रीमान ए. मनिकानन्दन थे। इस अवसर पर लाभार्थियों को चैक, विष्वकर्मा श्रम सम्मान तथा आॅफर सर्टिफिकेट वितरित किये गये।

 

दिनांक 27 जून, 2023 को चैम्बर अध्यक्ष श्री राजेश गोयल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंडल प्रबन्धक से भेंट की, जिसमें सीडब्ल्यूसी द्वारा अपनी लेबर से लोडिंग अनलोडिंग कार्य किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत वार्ता की गई। एक प्रतिवेदन के माध्यम से उन्हें अवगत कराया कि सीडब्ल्यूसी द्वारा जारी टेंडर नोटिस त्रुटिपूर्ण हैं तथा रेलवे के नियमानुसार माल आयातकर्ता को अपनी लेबर से लोडिंग अनलोडिंग के कार्य कराये जाने के अधिकार से वंचित करता है। डीआरएम ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबन्धक को समस्या के समाधान हेतु निर्देश जारी किये।

 

दिनांक 27 जून, 2023 को चैम्बर भवन में सायं 4.30 बजे जीएसटी एवं फाउंड्री एण्ड कास्टिंग डवलपमेंट की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें 2017-18 के विभाग द्वारा जो नोटिस भेजे गये हैं, उनके सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई तथा विभाग के साथ शीघ्र एक बैठक किये जाने का निर्णय लिया गया।

आगरा में ब्रह्माकुमारीज के इतिहास में पहला अनोखा विवाहः दुल्हन बनीं बीके शालू दीदी, दूल्हा बने शिव बाबा, मैरिज होम बना ब्रह्माकुमारीज शास्त्रीपुरम सेंटर

Dr. Bhanu Pratap Singh