भारत की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए स्क्रीन पर बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। 15 जनवरी को रिलीज हुए ट्रेलर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का दमदार किरदार देखने को मिला। फिल्म में देश को पाकिस्तानी हमले से बचाने और आतंकी को मार गिराने की कहानी देखने को मिलेगी। इस दौरन ऋतिक रोशन आसमान में रहकर जहां दुश्मनों पर वार करेंगे वहीं जमीन पर रहकर दीपिका और अनिल अपडेट्स देंगे।
बेहतरीन स्क्रिप्ट और ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के दमदार अभिनय के साथ, ‘फाइटर’ का ट्रेलर दर्शकों को इंडियन एयर फोर्स की स्पेशल यूनिट- एयर ड्रैगन्स के साथ एक एपिक जर्नी पर ले जाता है। स्क्वाड मेंबर्स खतरों का सामना करते हुए देश की सुरक्षा के मिशन पर निकलते हैं। ट्रेलर इन हीरोज के दोस्ती, साहस और बलिदान को खूबसूरती से दर्शाता है, जिससे ‘फाइटर’ सभी पीढ़ियों के लिए एक मस्ट वॉच फिल्म बन गई है।
भरपूर होगा एंटरटेनमेंट
ट्रेलर जो आज रिलीज हो चुका है, जबरदस्त सीन्स और दिल थाम देने वाले पलों से भरे एक स्टनिंग विजुअल ट्रीट का वादा करता है। 3डी और 3डी आईमैक्स में शानदार विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर, ‘फाइटर’ दर्शकों के लिए पूरी तरह से एंटरटेनमेंट की गारंटी देता है। भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर खास 25 जनवरी 2024 की शाम सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस मूवी का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
-एजेंसी
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025
- फतेहपुर सीकरी में फिर जगमगाई सड़कें: पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा की पहल से शुरू हुआ स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य - October 13, 2025