Agra, Uttar Pradesh, India.सैंया पुलिस ने चेकिंग के दौरान सैंया इरादतनगर मार्ग स्थित मोहनपुर की पुलिया से इरादतनगर ओर से तिरपाल से ढकी कैंटर में भरी 20 गौवंश को पकड़ लिया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
इरादतनगर सैंया मार्ग स्थित मोहनपुर की पुलिया पर एसआई दुलीचन्द यादव,एसआई प्रमोद कुमार मय फोर्स के चैकिंग कर रहे थे, तभी इरादतनगर के ओर से आ रही कैंटर नम्बर up83et4992 को रोका तो पुलिस को देखकर कैंटर से चालक व दो अन्य युवक भाग गए। तीन युवक भी भागने की कोशिश कर रहे थे कि उन्हें पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने तिरपाल उठाकर कैंटर में देखा तो कैंटर में 20 गौवंश ठसा ठस भरे हुए थे।
प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि कैंटर में 6 युवक मौजूद थे, जो कि गौवंश को कटवाने के लिए बैंगलोर कर्नाटक ले जा रहे थे। पुलिस ने कैंटर में मौजूद तीन आरोपियों जाबेद पुत्र हाकमींन निवासी मोहल्ला व्यापारियन थाना ठिढोर जिला मेरठ ,जुनैद पुत्र सरीफ निवासी दाह थाना दोहार जिला बागपत ,दीपक पुत्र नेत्रपाल निवासी मोहल्ला पुर थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी उत्तम सिंह पुत्र रामवीर जाट निवासी टिकैत थाना सादाबाद जिला हाथरस ,रविकुमार शाक्य पुत्र चन्द्रभान सुहागनगर फिरोजाबाद, प्रमोद अग्रवाल लाला ट्रांसपोर्ट नगर शाहदरा चुंगी आगरा भाग गए।
पुलिस ने गौवंशों को गौशाला चीत खेरागढ़ में भेज दिया। कैंटर को कब्जे में ले ली है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पशु क्रूरता अधिनियम, गौवंश अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
- कथावाचक अनिरुद्धाचार्य बोले- लिव-इन रिलेशनशिप कुत्तों का स्वाभाविक व्यवहार है, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस - August 22, 2025
- Agra News: श्रीमनःकामेश्वर मंदिर में गूंजी श्रीनाथ बाबा की छठी की बधाई, श्रृंगार दर्शन कर भक्त हुए भाव विभोर - August 22, 2025
- Agra News: RTE से एडमिशन न लेने वाले निजी स्कूलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की तैयारी में जिला प्रशासन - August 22, 2025