अमेरिका: शटडाउन का खतरा टला, सरकारी खर्च की मंजूरी के लिए बनी सहमति

INTERNATIONAL

साल 2024 के बाकी बचे समय के लिए खर्च की जाने वाली राशि बढ़ाने के एक समझौते पर अमेरिका के सांसदों के बीच सहमति बन गई है.

सरकारी कामकाज ठप न हो, इसके लिए अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य 1.6 ट्रिलियन डॉलर (13.3 लाख करोड़ रुपए) खर्च करने की इजाज़त देने वाले इस समझौते पर सहमत हो गए हैं.

समझौते पर सहमति बनने के बाद अब इसे संसद के दोनों सदनों प्रतिनिधि सभा और सीनेट से मंजूरी की ज़रूरत होगी.

सांसदों के पास इस फंडिंग को अंतिम रूप देने और कुछ फेडरल सेवाओं के निलंबन को रोकने के लिए दो सप्ताह से भी कम समय बचा है.

प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष और रिपब्लिकन नेता माइक जॉनसन ने बताया कि इस 1.6 ट्रिलियन डॉलर में से 886 अरब डॉलर रक्षा क्षेत्र में और 704 अरब डॉलर ग़ैर रक्षा क्षेत्रों में खर्च किए जाएंगे. हालांकि आंकड़ों को लेकर थोड़ी उलझन सी दिख रही है.

डेमोक्रेट सांसद हकीम जेफ़रीज़ और चक शूमर के बयान के अनुसार, ग़ैर-रक्षा ख़र्च के लिए 772 अरब डॉलर पर सहमति बनी है.

Compiled: up18 News

Dr. Bhanu Pratap Singh